-अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ समाज सुधार में भी अग्रणी हैं सम्मानित सदस्य

गुरुग्राम। डीपीएसजी सुशांत लोक की ओर से गणमान्य लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह डीपीएसजी सोसाइटी द्वारा उन लोगों को सराहने और सम्मानित करने की एक अनूठी पहल है, जो अपने क्षेत्र में दूरदर्शी रहे हैं। समाज के प्रति उनकी सेवा में अथक और निस्वार्थ रहे हैं।

यह सम्मान समारोह आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का एक हिस्सा था। इस आयोजन में सामाजिक कार्य, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, रक्षा, सिविल सेवा, शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। एवीएम एलएन शर्मा एवीएसएम, पूर्व प्रमुख सहायक वायु सेना (शिक्षा), शिक्षा और प्रशिक्षण के निदेशक और डीपीएसजी सोसायटी के सचिव विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।

कैप्टन इंदु बोकन डीईओ गुरुग्राम, बोधराज सीकरी वाइस चेयरमैन सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा सरकार, हरिंदर सिंह संस्थापक अध्यक्ष रियलिस्टिक रियल्टर्स और रीचप्रो ग्रुप से कुमार विकास सक्सेना अध्यक्ष, इम्पॉवरमेंट एनजीओ से डॉ. माहेश्वरी और डॉ. नंदा आर्टेमिस अस्पताल गुरुग्राम, कुलदीप सिंह बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाइटी सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए। प्रिंसिपल मीनू चोपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्हें उनके अनुकरणीय और अतुल्यनीय कार्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन डीपीएसजी परिवार के अभिभावक सार्थक मोहंती और विनीत गुप्ता द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!