गुड़गांव 22 अगस्त – बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ-सथ हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को जमकर घेरा, पंकज डावर ने सवाल किया की बीते 2 सालों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह करने वाले व 75 प्रतिशत आरक्षण के तहत रोजगार की गारंटी दिलाने का झुनझुना बजाने वाले गठबंधन के नेता क्या यह बताएंगे कि हरियाणा में उन्होंने अब तक निजी क्षेत्र में कितने युवाओं को नौकरी दिलाई है,

पंकज डावर ने कहा कि मौजूदा गठबंधन की सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है, इनकी जुमलेबाजी के वजह से यहां का युवा बेरोजगारी के दलदल में फंसता जा रहा है, वे दावे के साथ कह सकते हैं कि हरियाणा का कोई भी ऐसा घर नहीं होगा जिस घर के युवा आज बेरोजगार नहीं बैठे होंगे, गठबंधन की सरकार और इनके नेता सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां तोड़ रहे हैं.

पंकज डावर ने कहा कि प्रदेश के सभी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है आज कोई भी कार्य विभागों के अधिकारियों को बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं करा सकता, प्रदेश में एक अलग तरह का माहौल बना कर रख दिया गया है, लोगों को ईमानदारी का पहाड़ा पढ़ा कर इस तरह परेशान किया जा रहा है उसका आकलन करना भी मुश्किल है, गठबंधन सरकार की नीतियों की वजह से आज पूरा प्रदेश महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार तथा बढ़ते अपराध के कारण से परेशान है, अब प्रदेश की जनता इस गठबंधन की सरकार से जल्द से जल्द मुक्ति पाना चाहती है, उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश वासियों से आग्रह करता हूं कि लोग जुमले बाजों के चक्कर से बाहर निकले नहीं तो हालात और कितने खराब होंगे उसको बयां करना भी मुश्किल है,

error: Content is protected !!