इनेलो सुप्रीमो प्रत्येक हलके के कम से कम 10 गावों का दौरा करेंगे और गांवों की चौपाल में जाकर लोगों से रूबरू होंगे और उनसे सीधा संवाद करेंगे इस दौरान इनेलो सुप्रीमो स्वर्गीय जननायक चौधरी देवी लाल की पुण्य तिथि पर 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली सम्मान दिवस रैली का न्योता देंगे चंडीगढ़, 20 अगस्त: पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला सोमवार, 22 अगस्त, से हरियाणा के विभिन्न हलकों के गावों में कार्यकर्ता जनसम्पर्क की शुरूआत करेंगे। इस दौरान इनेलो सुप्रीमो प्रत्येक हलके के कम से कम 10 गावों का दौरा करेंगे और गांवों की चौपाल में जाकर लोगों से रूबरू होंगे और उनसे सीधा संवाद करेंगे। इनेलो पार्टी के कार्यकताओं की लंबे समय से यह मांग थी कि इनेलो सुप्रीमो गांव-गांव जाकर लोगों से मिलें और उनकी समस्याओं को सुनें। आज भाजपा गठबंधन सरकार की कार्य प्रणाली से प्रदेश की जनता बुरी तरह से त्रस्त है और विकल्प के रूप में इनेलो की तरफ आस लगाए हुए है। इनेलो सुप्रीमो जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सरकार को गांव तक ले जाने का काम किया था। उसके बाद विपक्ष में रहते हुए भी उनकी सोच रही है कि गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुने और सरकार की बेकायदगियों को उजागर करे। इस दौरान इनेलो सुप्रीमो स्वर्गीय जननायक चौ देवी लाल की पुण्य तिथि पर 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली सम्मान दिवस रैली का न्योता देंगे। इनेलो सुप्रीमो के गावों का दौरा 22 अगस्त को पंचकूला हलके से शुरू होगा उसके बाद 23 अगस्त को हलका कालका, 24 अगस्त को हलका अम्बाला सिटी, 25 अगस्त को हलका नारायणगढ़, 26 अगस्त को हलका अम्बाला कैंट, 27 अगस्त को हलका मुलाना, 28 अगस्त को हलका सढौरा, 29 अगस्त को हलका जगाधरी, 39 अगस्त को हलका यमुनानगर और 31 अगस्त को रादौर हलका का दौरा करेंगे। Post navigation लम्पी स्किन बीमारी को लेकर खुद मुख्यमंत्री ने संभाली कमान, सभी को मिशन मोड में काम करने के दिए आदेश 550 इलेक्ट्रिक बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाने के खिलाफ 23 अगस्त को प्रदेश के डिपुओं में प्रदर्शन करेंगे रोडवेज कर्मचारी