गुरुग्राम। गुरुग्राम की जनगणना में धांधली करके लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। सर्वे करने वाली एजेंसी ने अपने आकाओं के इशारे पर जगणना में भारी धांधली की है। यह आरोप पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के नेता उमेश अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में लगाया है। उन्होंने मांग की है कि जनगणना का सर्वे करने वाली एजेंसी और जिन आकाओं के इशारे पर यह काम किया गया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये।

पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल ने कहा कि पहले वर्ष 2011 में जनगणना हुई थी और अब 2022 में की गई है। उन्होंने दोनों जनगणना में तुलनात्मक अध्ययन करके बताया कि वार्ड एक के न्यू पालम विहार फेस-1 में पहले कुल आबादी 18917 दर्शायी गई थी जिसको बढ़ाकर 23769 करके लगभग 5 हजार की बढ़ोतरी की गई है यहां पर अनुसूचित जाति की जनसंख्या को 4585 से घटाकर 2248 किया गया है। न्यू पालम विहार फेस-2 में कुल आबादी 1513 थी जबकि नयी जनगणना में मात्र 390 दर्शायी गई है। इस कॉलोनी में इतनी आबादी घटना किसी को भी समझ में नहीं आ रहा है। वार्ड एक में विष्णु गार्डन, जय विहार, स्वरूप गार्डन में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 2359 थी जो कि घटाकर 1405 दर्शायी गई है जबकि कुल जनसंख्या करीब 10 हजार से बढ़ाकर 14595 हुई है। उन्होंने कहा कि यह वार्ड पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था तथा इस वार्ड को आरक्षण से मुक्त करने का प्रयास होता नज़र आ रहा है।

वार्ड नं. 2 के पालम विहार एक्सटेंशन में पिछली जनगणना में मात्र 717 जनसंख्या थी जिसे बढ़ाकर 44426 दर्शाया गया है। इस क्षेत्र में 50 गुणा जनसंख्या बढ़ना स्वाभाविक नहीं लग रहा है। इसी प्रकार वार्ड नं. 3 के सेक्टर एक में 6 हजार व वार्ड 4 के डूंडाहेड़ा क्षेत्र में कुल आबादी 11 हजार बढ़ी है जबकि अनुसूचित जाति की जनसंख्या पिछली जनगणना से तुलना में चार सौ घटा दिया गया है।  

उन्होंने कहा कि वार्ड 5 के सरहौल गांव में सबसे अधिक आश्चर्यजनक है। यहां पर भी 12 हजार आबादी बढ़ा दी गई है और सेक्टर-18 एवं औद्योगिक क्षेत्र में 16 हजार की आबादी को दर्शाया गया है जबकि अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की आबादी को इस जनगणना में नहीं दर्शाया गया है।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद के वार्ड 7 राजीव नगर में पहले आबादी 28 हजार थी जिसे घटाकर 24248 दर्शाया गया है इसी तरह से गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला के वार्ड 18 में बर्फखाना कॉलोनी में पहले 1475 जनसंख्या थी जिसे घटाकर 1033 दिखाया गया है।

पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा के वार्ड 16 के ज्योति पार्क व न्यू ज्योति पार्क एक्सटेंशन की आबादी कम दिखाई गई है। मदनपुरी व मनोहर नगर की आबादी भी काफी घटाकर दर्शायी गई है। इसी प्रकार गुड़गांव गांव, वार्ड 12 में धनवापुर की आबादी पहले 3176 थी जिसे अब 2426 तथा गाड़ौली कलां गांव की आबादी पहले 2762 थी जिसे अब 1327 दर्शाया गया है। शिवाजी नगर तथा शांति नगर की आबादी को भी काफी कम करके दर्शाया गया है। इन्हीं के साथ राज नगर, आठ मरला, बलदेव नगर, लक्ष्मी गार्डन, फिरोजगांधी कॉलोनी और चार मरला में जनसंख्या को काफी कम करके दिखाया गया है जो बड़े घालमेल की ओर इशारा कर रहा है।

पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि दूसरी ओर वार्ड 25 के बादशाहपुर की आबादी को बढ़ाकर 45000 तथा इसके ही लगते क्षेत्र सेक्टर 69, 70, 75 आदि में भी आबादी 25000 दर्शायी गई है। इसमें भी ऐसा लग रहा है कि इस वार्ड को आरक्षण से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार वार्ड 13 के सरस्वती एन्कलेव की आबादी पहले 5803 थी जिसको आश्चर्यजनक रूप से बढ़ाकर 47000 दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड 26 में फाजिलपुर झाड़सा एवं सेक्टर 71, 72 में 26000 से बढ़ाकर 41000 बताया गया है। वार्ड 33 के चकरपुरगांव की आबादी को 23000 से बढ़ाकर 44668 करके दर्शाया गया है और नाथूपुर गांव में आश्चर्यजनक रूप से आबादी 22000 से बढ़ाकर 56000 दर्शा दी गई है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सोसायटियों और सेक्टरों की आबादी को आश्चर्यजनक रूप से कम या ज्यादा दर्शाया गया है जिससे यह संदेह होना लाजमी है कि मनमाने तरीके से आरक्षण की बिसात बिछाई जा रही है।

पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. श्याम लाल, जिलाध्यक्ष मुकेश डागर कोच, धीरज यादव, महाबीर वर्मा, पार्टी जिला मीडिया प्रभारी राजीव कौशिक व अनिल कुकरेजा, अनुराधा शर्मा, सुशीला कटारिया, राजीव यादव, राजबाला शर्मा, प्रवीण शर्मा, वेद प्रकाश रामपुरा सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!