-भाजपा द्वारा दिए गए दायित्व की दी शुभकामनाएं

गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुग्राम की पूर्व सांसद सुधा यादव को केंद्रीय चुनाव समिति एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड में सदस्य बनाए जाने पर उन्हें पंजाबी बिरादरी महासंगठन की ओर से बधाई दी गई। महासंगठन की पुरुष एवं महिला इकाई के सदस्यों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महासंगठन की महिला प्रकोष्ठ की अगुवाई ज्योत्सना बजाज और ज्योति वर्मा ने की। उनके साथ आशा हसीजा, शशि बजाज, वीना अरोरा , रचना बजाज , ललिता , सुधा शर्मा, सुदेश सेटिया, आशा चावला और सुरक्षा आदि उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद को बधाई देते हुए पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को सदैव सम्मान दिया जाता है। यह एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें हर वर्ग का विशेष ख्याल रखा जाता है। पूर्व सांसद सुधा यादव को केंद्रीय टीम में शामिल करना इसका उदाहरण है।

श्री सीकरी ने कहा कि यह सिर्फ सुधा यादव का नहीं, बल्कि शहीदों का भी सम्मान है। सुधा यादव कारगिल युद्ध के पहले शहीद डिप्टी कमांडेंट सुखबीर सिंह यादव की वीरांगना हैं। उनका साहस और वीरता सदैव स्मरण रहेगा। शहीद डिप्टी कमांडेंट सुखबीर सिंह यादव को भी बोधराज सीकरी ने शाब्दिक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय नेतृत्व में शामिल की गईं पूर्व सांसद को बधाई देने वालों का तांता लगा है, उससे उनकी ख्याति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेहद ही शील स्वभाव की धनीं सुधा यादव को पार्टी ने पहले पिछड़ा वर्ग आयोग में बतौर सदस्य शामिल किया था। अब उनका कद और बड़ा करते हुए उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

इस दौरान पूर्व सांसद सुधा यादव ने बोधराज सीकरी को बड़े भाई के संबोधन के साथ उन्हें मिठाई भी खिलायी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और सामाजिक संस्थाओं का वे धन्यवाद करती हैं। सभी का आशीर्वाद, सहयोग उन्हें लगातार मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।इस अवसर पर सीकरी जी के साथ रमेश चुटानी, रमेश कालरा, धरमिंदर बजाज, दलिप लूथरा , सुभाष कामरा नरेश चावला, रमेश कामरा, ओं पीं कालरा, गजेंदर गोसाईं , नंद गाबा, सुरेश थरेजा , सुरेश सेठी , बलदेव गुगलानी आदि उपस्थित रहे।