गुरुग्राम, 16 अगस्त। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गांव दमदमा व उसके साथ लगते 12 से 15 गाँवों में सार्वजनिक परिवहन की समस्या को ध्यान में रखते हुए गांव दमदमा से गुरुग्राम के बीच सिटी बस सेवा जीएमसीबीएल की चार बसें चलाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री आज सोहना खंड के गांव दमदमा में उनके व शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर के सम्मान में ग्राम पंचायत दमदमा द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री राव ने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चों के फौज में जाने से क्षेत्र के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उन्हें पूरी आशा है कि गांव दमदमा में अपग्रेड किए गए राजकीय स्कूल के विद्यार्थी आने वाले समय में क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा प्रदेश में गांव का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव दमदमा में विकास कार्यों को लेकर हरियाणा सरकार पूर्णतः प्रयासरत है और इन्ही प्रयासों के मद्देनजर दमदमा झील को उसके पुराने स्वरूप में लाने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा ₹70 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। राव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा रखी गयी मांग के तहत सोहना से भौंडसी मार्ग का जीर्णोद्धार का कार्य भी जल्द करवाया जाएगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने मई माह में भोपाल में आयोजित 32वीं राष्ट्रीय नौकायान प्रतियोगिता व 10वीं ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ ही विकास एवं खेल प्रोत्साहन समिति सोहना को ₹11 लाख रुपये की राशि देने को घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि आज हमारी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं अपने अथक परिश्रम से देश के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने इससे पूर्व सोहना खंड के गांव सिरमथला में पहुँच वहां गांव में बस क्यू शेल्टर व स्कूल में किए गए विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुर्जर ने बलिदानी राज सिंह खटाना की वीरांगना को सम्मानित करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि गांव दमदमा में अपग्रेड किए गए राजकीय विद्यालय का नाम बलिदानी राज सिंह खटाना के नाम पर करने से हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन इन प्रयासों को सफ़लता के शिखर पर ले जाने के लिए अभिभावकों की जागरूकता भी जरूरी है। श्री गुर्जर ने कहा कि शिक्षा के माहौल के लिए अध्यापक का सम्मान जरूरी है । अगर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाना है तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे किस प्रकार से पढ़ रहे हैं और समय-समय पर आपको भी उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन करना होगा।

शिक्षा मंत्री ने हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे परिवर्तनों का जिक्र करते हुए कहा कि आज हरियाणा में 641 स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड किया गया है। वहीं पिछली सरकारों ने जहां पूरे प्रदेश में 104 कॉलेजों की स्थापना की थी, वहीं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले आठ सालों में पूरे प्रदेश में 71 नए कॉलेज खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में प्रदेश में 116 मॉडल संस्कृति स्कूल खोले गए हैं जिनको मिलाकर हरियाणा में मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या अब 138 हो गई है। श्री गुर्जर ने कहा कि सरकार के निर्धारित लक्ष्यों के तहत जल्दी इस संख्या को 500 तक ले जाया जाएगा।

श्री गुर्जर ने कहा कि आगामी समय में हरियाणा प्रदेश में आप सभी को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने गांव दमदमा के ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि जिस उत्साह के साथ आपने स्कूल को अपग्रेड करवाया है, उसी उत्साह के साथ आपको स्कूल के संचालन में भी सहयोग करना होगा। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में स्कूल अपग्रेडेशन की प्रकिया के तहत स्कूल में होने वाले विकास कार्यों के लिए ₹2 करोड़ देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर सोहना के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, भाजपा के प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी, गांव दमदमा के सरपंच श्योराज खटाना, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन सहित आसपास क्षेत्र से काफी संख्या में आए ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!