गुरुग्राम – जिले के राष्ट्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजघेड़ा में आज़ादी के 75 वे साल में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर 105 फुट तिरंगा झंडा फहराया गया । आज सुबह बजघेड़ा गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी बेटी अंजलि ने तिरंगा झंडा फहराया । इस मौके पर गांव के युवा सरपंच श्रीनिवास सोनू एवं बुजुर्ग व भारी संख्या में गांव के नौजवान भी मौजूद रहे । शहीद विनोद राणा की मूर्ति पर फूल माला अर्पण की गई व अन्य शहीदों को याद किया गया । विद्यालय को रंग-बिरंगे गुब्बारे व अनेक तिरंगे झंडों से सजाया गया है ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजेघेड़ा की प्रधानाचार्य अंजू कपूर व महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मौलिक मुख्याध्यापक राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा भी इस मौके पर मौजूद रहे । मौलिक मुख्य अध्यापक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि आज गांव में सुबह से ही खुशी का माहौल रहा । लाकड़ा ने बताया कि हम सब को मिलकर प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम जो भी करेगें वो देशहित में करेगें, राष्ट्र, समाज और मानवता की सेवा करेगें, ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेगें, भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए पूरजोर प्रयास करेगें ।

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव श्रृंखला में स्वतंत्रता दिवस पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे और गांववाले पधारे । अनेक बच्चों ने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति के गीत, कविताएं, भाषण, व रंगारंग प्रस्तुतियां दी । बच्चों ने पारंपरिक हरियाणवी वेशभूषा में अनेक देशभक्ति के गीत गाए व जमकर नृत्य किया । मंच का संचालन प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने किया उन्होंने बताया कि हमें अपने तिरंगे झण्डे की मर्यादा को बनाएं रखना है व इसका मान सम्मान करना हमारा कर्तव्य है । इस कार्यक्रम के बीच-बीच में “भारत माता की जय” “वंदे मातरम” “जय हिंद” “मेरी आन तिरंगा, मेरी जान तिरंगा, मेरी शान तिरंगा” के नारे भी लगाए गए । कार्यक्रम के अंत में सरपंच श्री निवास सोनू द्वारा सभी बच्चों को प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया गया ।

सरकारी विद्यालय बजघेड़ा में अभी दो दिन पहले भी आज़ादी का 75 वां वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान रैली का आयोजन किया गया था और हर घर तिरंगा रैली के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत ने हरी झंडी देकर रैली की अगुवाई की थी ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानाचार्य अंजू कपूर मौलिक, मुख्याध्यापक मनोज कुमार लाकड़ा प्रवक्ता सुरेंद्र, सुरेंद्र सिंह, कामिनी राठी, सीमा, वीणा, विनीता, सुनीता, गीता, हेमलता व राजकीय संस्कृति मॉडल प्राइमरी विद्यालय की मुखिया कुसुमलता, सुदेश तहलान, डेज़ी शर्मा, कविता, निशा, आरती, ओमपाल, संदीप, भगत भी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!