गुरुग्राम, 15 अगस्त 2022 । आज बिजली निगम के महरौली रोड स्थित परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम सर्कल 2 के अधीक्षण अभियंता पीके चौहान ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्कल एक के अधीक्षण अभियंता मनोज यादव उपस्थित रहे।स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर बिजली निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और रुपए दस हजार (10000) की राशि भेंट की गई। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में एक मुख्य अभियंता कार्यालय से, 13 कर्मचारी सर्कल एक के और 14 कर्मचारी सर्कल दो के थे। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में जेई प्रवीण कुमार, नीरज कुमार, श्रीमती संजू, पुनीत कुमार, नसीब डांगी, दीपक नेहरा, सहायक फोरमैन नरेश कुमार, लाइनमैन सुनील दत्त, सुधीर कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार, मधुसूदन तथा अन्य कर्मचारी उदयवीर, आलम, राहुल कुमार, विशाल राम, ऋषि, राजेंद्र, विजय, प्रदीप, दिनेश शर्मा, मोनिका, विक्की, ओमप्रकाश, रेनू कुमारी, दिनेश, नरसी, रमन कुमार आदि हैं। आज के इस अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता कुलदीप नेहरा, शिवराज सिंह, अनिल मालिक अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। Post navigation आजादी के 75वें वर्ष पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा “रन-फॉर-तिरंगा” मैराथन का किया गया आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजघेड़ा में फहराया गया 105 फुट तिरंगा