यशपाल बत्रा व पार्षद मधु बत्रा की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा
नगर निगम कमिश्नर और पूर्व सांसद ने तिरंगा दिखाकर किया रवाना

गुरुग्राम, 14 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं भाजपा सह प्रवक्ता यशपाल बत्रा की अगुवाई में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा की शुरूआत पूर्व सांसद सुधा यादव और नगर निगम कमिश्नर मुकेश आहुजा ने तिरंगा दिखाकर की। बाइक रैली का जगह-जगह पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। लगभग दो हजार से अधिक बाइकों व अन्य वाहनों पर सवार होकर हजारों लोग तिरंगा लेकर शहर से गुजरें। कहीं पर फूल बरसाकर तो कहीं पर माला पहनाकर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। सभी पूरे रास्ते भारत माता की जय और जयहिंद के नारे लगाते रहे।

यशपाल बतरा की अगुवाई वाली यह यात्रा जितेंद्र बहल पार्क न्यू कॉलोनी गुरुग्राम से शुरू हुई। यहां सबको तिरंगे झंडे, कैप, पटके, रिस्ट बैंड आदि दिए गए। इसके बाद यहां से शुरू हुई तिरंगा यात्रा केडीएच, मेहता टेलर, गाबा निवास, गीता भवन, मदन पुरी गली नंबर 3, अर्जुन नगर, बसई रोड, मल्होत्रा ज्वेलर्स, चौक से बाईं दिशा में, ओल्ड रेलवे रोड, होटल राजवंशी के पास से यू टर्न- सोहना चौक बाईं और घूमते हुए सदर बाजार में पहुंची। यहां सभी के हाथों में तिरंगे से एक अलग ही मन मोहक दृश्य बन गया। सदर बाजार में ही लगभग दर्जनभर स्थानों पर तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यहां से होते हुए मुख्य डाक खाना, न्यू रेलवे रोड, सेक्टर 4, सेक्टर 4-7 रोड, न्यू कॉलोनी होते हुए वापिस जितेंद्र बहल पार्क में समाप्त हुई।

बत्रा ने कहा कि तिरंगा हमारे देश का स्वाभिमान है, हमारा गौरव है और इसकी रक्षा के लिए हमें कोई भी कीमत चुकानी पड़ी तो चुकाएंगे। पार्षद मधु बत्रा ने भी अपने संबोधन में कहा कि जनता की सेवा के लिए वे सदा तत्पर रही हैं और तिरंगे के गौरव के लिए भी लगातार इस तरह के आयोजन करती रहेंगी। यात्रा में मुख्य रूप से डॉ परमेश्वर अरोड़ा, सुनील कुमार देवेंद्र कुमार ,राजन, राज ठक्कर विरेंद्र कुमार, संजय नूहानी, राका गांधी, राकेश खुराना, मयंक परमार, वीरेंद्र थरेजा, राजीव चावला, जितेंद्र अरोड़ा,प्रवीण सतीजा, रजनीश सिंह, सुभाष डुडेजा, नरेश चावला, इंद्रजीत ऑबरेल, वेद गाबा, एसपी अग्रवाल, वेद ग्रोवर, अजीत सिंह, जयप्रकाश, विशाल, बिशन, वेद प्रकाश गाबा, सचिन वर्मा, विकास मेहता, नीतू सिंह ज्योति चोटानी, लविशा, नीलम राधा गुप्ता, दीप, नरेंद्र यादव, मनजीत एवं विनय आदि भी सम्मिलत हुए।

error: Content is protected !!