गुरूग्राम पुलिस द्वारा रन-फॉर-तिरंगा मैराथन का आयोजन

सीपी कला रामचंद्रन ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
रन-फॉर-तिरंगा मैराथन में हर आयु वर्ग के धावक

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । आजादी के 75वें वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा रन-फॉर-तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया।’

आजादी के 75वें वर्ष में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर शनिवार को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सैक्टर-82 वाटिका, गुरुग्राम में एक “रन फॉर तिरंगा” 05 किलोमीटर मैराथन दौङ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौङ में सभी आयु वर्ग में लोगों व पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौङ में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गुरुग्राम पुलिस की तरफ से मेडल भी प्रदान किए गए।

इस आयोजन में स्वयं पुलिस आयुक्त श्रीमति कला रामचंद्रन  और गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य पुलिसकर्मियों तथा सभी वर्ग में आम लोगों सहित करीब 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सीपी श्रीमति रामचंद्रन ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते कहा कि, आज जैसा जोश सहित उंमग हमेशा अपने जीवन में बनाएं रखें। आजादी का अमृत महोत्सव का अपना ही अलग महत्व है, तिरगा झंडा सभी सुरक्षा कर्मियों में हमेशा उनके कर्तव्य का बोेध कराने के साथ समाज सहित देश के प्रति जिम्मेदारी का भी एहसास कराता है। तिरंगा का हम सभी को सम्मान करना चाहिये।नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया जागरूक

शनिवार को ही विकाश कौशिक एसीपी डीएलएफ,  गुरुग्राम व महिला निरीक्षक पूनम हुड्डा, प्रबन्धक थाना सुशान्त लोक, गुरूग्राम द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर सुशान्त लोक, गुरूग्राम में देशप्रेम व तिरंगे के प्रति सम्मान पर आधारित डीवैनिटि सर्विसिस  संस्था की टीम द्वारा तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी देते हुए लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक किया गया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!