पुलिस के डीएसपी मौके पर पहुँचें मामला दर्ज करके तफतीश शुरू हांसी । मनमोहन शर्मा सोशल मीडिया द्वारा हांसी शहर के व्यापारी सुनील जैन से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है I मामले की शिकायत तुरन्त पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से की । पुलिस मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज करके तफतीश शुरु कर दी है । व्यापारियों में दहशत फैल गई । व्यापारी नेता प्रवीण तायल ने तुरन्त इसकी जानकारी हांसी पुलिस कप्तान नीतिका गहलोत के संज्ञान में मामला लाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीर बाबा मंजार के पास स्थित सुनील हीरों हाण्डा ऐजन्सी के स्वामी के पास आज सुबह करीब 6 बजे 1 मिन्ट व्हाट्सएप पर 5 लारव रुपए रंगदारी की मांग विदेश कैनड़ा से एक गेंग का नाम लेते हुए पैसा की मांग की और चैतावनी दी की पैसा नही दिया इल्जाम बुरे होंगे और जान से मार दिया जाएगा I ऐजन्सी स्वामी के पास सुबह से दोपहर को 12 बज कर 11 मिन्ट के बीच मैर्सज आए । एक बार इसी नम्बर से कालिंग भी आई उस वक्त पुलिस के कर्मी भी मौजूद थें ।इस मैसर्ज में एक बैंक रवाता का नम्बर में आज ही अढ़ाई रुपए डलवा देना I व्यापारी नेता प्रवीण तायल ने तुरन्त इसकी जानकारी पुलिस के आला अफसरों से की । डीएसपी राजसिंह व पुलिस के अफसर मौके पर पहुँचकर तफतीश शुरु कर दी । पुलिस ने शो रूम के स्वामी सुनील की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया । यह जानकारी शहर थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने दी । सुरक्षा के लिए शोरूम के पास पुलिस कर्मी व पीसीआर को सर्तक कर दिया । बताया जाता है कि इस शो रूम का उद्घाटन करीब दो महीने पहले ही हुआ था I शहर के कमल जैन ,राजीव सलूजा ,महेन्द्र चावला व अन्य लोगों ने सरकार से मांग की है तुरन्त बदमाशों को गिरफतार करे । प्रदेश अध्यक्ष भारतीय़ व्यापार मण्डल राम अवतार तायल ने प्रदेश में चोरी व फिरौती की वारदात को लेकर व्यापारी असुरक्षति महसुस कर रहे है । मुख्य मंत्री को तुरन्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाही करें । ताकि व्यापारी अमन चैन से कार्य कर सके । फिरौती मामले के आरोपी तुरन्त गिरफतार करें । Post navigation अनिल कार्गो ट्रांसपोर्ट के सीएमडी महावीर प्रसाद शर्मा का दिल्ली में सम्मानित होने के बाद गांव सुल्तानपुर पहुँचने पर लोगों ने किया उनका भारी स्वागत् जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने किया ध्वजारोहण