गुड़गांव 10 अगस्त – वार्ड 20 के पार्षद कपिल दुआ अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वार्ड में हर घर तिरंगा लगाने का अभियान शुरू किया, बुधवार को हर-घर तिरंगा अभियान के तहत उन्होंने शिवाजी नगर कॉलोनी, ओम नगर कॉलोनी और शांति नगर कॉलोनी में करीब 500 लोगों के घरों में पहुंचकर तिरंगा लगाया और लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों के ऊपर तिरंगा लगाने का आवाहन किया.

इस मौके पर कपिल दुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान से लोगों में एक अलग प्रकार का ही जोश देखने को मिल रहा है, आज पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागीदारी दे रहा है, इसके पीछे लोगों की देश भक्ति साफ देखने को मिल रही है, कपिल दुआ ने कहा कि वे अपने वार्ड के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों के घरों तक पहुंच कर तिरंगा लगा रहे हैं उनका उद्देश्य है कि इस अभियान में गुरुग्राम का कोई भी ऐसा मकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान तिरंगा लगने से छूट न जाए, उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि इस अभियान में युवा बुजुर्ग महिलाएं व सर्व जाति के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं इस मौके पर उनके साथ बहुत है वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.

error: Content is protected !!