गुडग़ांव, 8 अगस्त (अशोक) : आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन में जिला अदालत में कार्यरत अधिवक्ता भी किसी से पीछे नहीं हैं। अधिवक्तागण भी तिरंगा अभियान को लेकर जहां अधिवक्ता साथियों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं जिला बार एसोसिएशन ने अदालत प्रबंधन के सहयोग से अदालत परिसर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सजाना व संवारना भी शुरु किया हुआ है। सोमवार को जिला बार के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक ने अपने सहयोगी अधिवक्ताओं को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन अदालत परिसर में किया। जहां अधिवक्ताओं को तिरंगे वितरित किए गए, वहीं उनसे आग्रह भी किया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगे अवश्य फहराएं ताकि शहीदों व क्रांतिकारियों को इस अवसर पर याद किया जा सके। उनकी बदौलत ही आज देशवासी खुली हवा में सांस ले ले रहे हैं। इस तिरंगा यात्रा में अधिवक्ता आरएस सैनी, सुमेर सिंह, नीलम, एसएस खान, एलरीना सेनापति, एमएस धारीवाल, राहुल शर्मा, मदन कौशिक आदि भी शामिल रहे उधर बार के प्रधान विनोद कटारिया व सचिव राहुल भारद्वाज अदालत परिसर को चमकाने में लगे हैं। Post navigation वार्ड नंबर 34 में संकल्प बैठक हुई सफल: जिले सिंह नंबरदार इंश्योरेंस के नाम पर ठगी , फर्जी कॉल सैन्टर का भन्डाफोङ