पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जा से 182 ग्राम गोल्ड बरामद
आरोपी ’सचिन को सांगली महाराष्ट्र से काबू किया गया

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
बीती 23 अप्रैल को ओम कम्प्युटर गोल्ड टेस्टिंग लैब में काम करने वाले कर्मचारी लैब से गोल्ड व नगदी चोरी करके भाग गए थे। इस मामले में थाना शहर, गुरुग्राम में भादस की धारा 381, 407 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में निरीक्षक नरेन्द्र प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने लैब से गोल्ड व नगदी चोरी करने वाले एक आरोपी ’राजेन्द्र शंकर सालूनके’ को 29.अप्रैल को गिरफ्तार किया था तथा उसके कब्जा से ’600 ग्राम गोल्ड व 01 मोबाईल फोन भी बरामद’ किया गया था।

अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस वारदात में संलिप्त रहे दूसरे आरोपी ’सचिन उम्र 36 वर्ष’ को बीती 30. जुलाई को सांगली महाराष्ट्र से काबू करके मामले में नियमानुसार गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जा से कुल 182 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया। आरोपी को सोमवार  को पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दियाा गया है।

error: Content is protected !!