14 अगस्त की तिरंगा यात्रा का रूट तय

गुरुग्राम – सोमवार को मदनपुरी में महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली और स्थानीय महिलाओं को 13, 14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेकर अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की गई।

पार्षद मधु बत्रा ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है, इसलिए हर घर की छत पर तिरंगा झंडा लहराकर हमें अपने देश पर गर्व करना चाहिए। मधु ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हमें अपने शहीदो को याद करना चाहिए, क्योंकि आज देश उन्हीं की वजह से आजाद है। पार्षद ने कहा कि आजादी के लिए 3 लाख से अधिक लोगों ने बलिदान दिया था, लेकिन सभी के नाम सामने नहीं आने दिए गए। ऐसे ही भुला दिए गए बलिदानियों को याद करने का समय है।

लगभग 200 से अधिक महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए और बाद में कालोनीवासियों को तिरंगे वितरित किए। तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश सह प्रवक्ता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को शहर में निकलने वाली तिरंगा यात्रा का रूट तैयार कर लिया गया है।

बत्रा के मुताबिक 14 अगस्त को न्यू कालोनी के जितेंद्र बहल पार्क से यात्रा शुरू होगी और केडीएच, मेहता टेलर, गाबा निवास, गीता भवन, मदन पुरी गली नंबर 3, अर्जुन नगर, बसई रोड, मल्होत्रा ज्वेलर्स, चौक से बाईं दिशा में, ओल्ड रेलवे रोड, होटल राजवंशी के पास से यू टर्न- सोहना चौक बाईं और घूमते हुए सदर बाजार में प्रवेश करेगी। यहां से सदर बाजार होते हुए मुख्य डाक खाना, न्यू रेलवे रोड, सेक्टर 4, सेक्टर 4-7 रोड, न्यू कॉलोनी होते हुए वापिस जितेंद्र बहल पार्क पहुंचेगी। यशपाल बत्रा ने कहा कि 15 अगस्त तक रोजाना तिरंगे झंडे वितरित किये जाएंगे ताकि सभी के घरों पर तिरंगा दिखाई दे।

मधु बत्रा ने बताया कि 14 अगस्त की तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग बाईक और स्कूटी पर होंगे और सबके हाथों में हमारे देश की शान तिरंगा होगा।

error: Content is protected !!