गुडग़ांव, 7 अगस्त (अशोक) : रक्षाबंधन के अवसर पर धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के जिले के विभिन्न क्षेत्रों स्थित केंद्र प्रभारियोंद्वारा रक्षाबंधन का पर्व ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गणमान्य लोगों को राखी बांधकर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के भौंडसी क्षेत्र स्थित ब्रह्माकुमारीज की केंद्र प्रभारी बीके बबीता व उनके सहयोगियों द्वारा क्षेत्र स्थित बैंकों, पुलिस थानों, विद्यालयों, कार्यालयों में जाकर संभ्रांत व्यक्तियों को रक्षा व प्रेम का प्रतीक राखी बांधी जा रही है। बीके बबीता का कहना है कि राखी बांधते हुए जहां उनकी दीर्घायु की कामना संस्था के सदस्य कर रहे हैं, वहीं उनसे हर प्रकार का व्यसन का त्याग करने का संकल्प भी कराया जा रहा है और उनसे आग्रह किया जा रहा है कि वे आद्यात्मिकता में विश्वास रखें। अपनी सोच को सकारात्मक रखें और नकारात्मकता का त्याग करें। इससे जहां वे तनावमुक्त रहेंगे वहीं अच्छे समाज की रचना भी कर सकेंगे। Post navigation अहाता में शराब परोसने के साथ वर्जित फ्लेवर्ड हुक्का सेवन को उपलब्घ पार्षद मधु के नेतृत्व में महिलाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा