-कमलेश भारतीय

-अरे संजय! आओ!
महाराज धृतराष्ट्र ने संजय का खुले दिल से स्वागत् करते आसन ग्रहण करने को कहा ।
-लीजिए महाराज! आसन ग्रहण कर लिया! अब पूछिये क्या जिज्ञासा है आपकी?

-वत्स ! आज तो मतदान का दिन है। लोकतंत्र के पर्व का पवित्र दिन है तो क्या देख रहे हो? क्या बताओगे मुझे?
-महाराज! सभी नेता मतदान करने से पहले प्रर्भु की शरण में सुवह सबेरे जाते दिखे ! अपने अपने इष्ट का आशीर्वाद व प्रसाद‌ लेकर मतदान केंद्रों की ओर बढ़े!

-अच्छा काम तो भगवान् के आशीर्वाद से ही करना चाहिए । इसमें बुराई ही क्या?
-वैसे महाराज! एक बहुत रोचक बात स्मरण हो आई है।

-क्या?
-एक बार आदमपुर से चौ भजनलाल को वोट डालने के लिए प्रस्थान करते देखा।

-क्या विशेष बात हुई?
-उन्होंने परिवारजनों से अपना वोटर आई कार्ड मांगा, राशन कार्ड तक मांगा!

-क्यों?
-परिवारजनों ने कहा कि आपको आई कार्ड की क्या जरूरत है? आपको सब पहचानते हैं!

-फिर?
-चौ भजनलाल ने कहा कि फिर भी कोई पीठासीन अधिकारी मांग ले तो क्या कहूंगा?

-यह तो बहुत बढ़िया स्मृति है संजय तुम्हारी! आगे बताओ कुछ?
-महाराज ! सुश्री सैलजा ने हिसार में मतदान के बाद कहा कि बदलाव के लिए मतदान कीजिये ! सरकार बदल दीजिये हरियाणा में इस बार!

-क्या सैलजा मुख्यमंत्री पद की दावेदार नहीं? वही सैलजा ?
-जी महाराज! अंतिम दिन तक मुख्यमंत्री पद पर दावे पर अधिकार जताने श्रीमती सोनिया गांधी से शिष्टाचार भेंट की ।

-तो क्या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा नहीं किया?
-हुड्डा का दावा बरकरार है महाराज! उनसे भी प्रश्न पूछे जा रहे मेरे पत्रकार भाई! वे कह रहे हैं कि जिसके भाग्य में जो होगा उसे मिल जायेगा ।

-यह बहुत स्वाभाविक उत्तर है, भाग्य के बिना और समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता !
-क्या अंतिम क्षण तक भी षड्यंत्र होते रहे?
-जी महाराज! अंतिम रात्रि को ऐसे ही कत्ल की रात्रि नहीं कहा जाता महाराज!

-क्या षड्यंत्र हुआ?
-बरवाला से इनेलो प्रत्याशी संजना सातरोड़ के साथ षड्यंत्र हो गया।

-कैसा षड्यंत्र?
-आजकल सोशल मीडिया का युग है। किसी ने संजना सातरोड़ की आईडी बनाकर उसके चुनाव से हट जाने की बात फैला दी।

-अरे!
-और महाराज नशीले पदार्थों‌ के केस में अमित शाह कांग्रेस की संलिप्तता का प्रश्न‌ उठा रहे हैं और कांग्रेस इसे भाजपा का षड्यंत्र बता रही हैं ।

-अच्छा ऐसे !
-जी महाराज! अब दिन भर मतदान चलेगा! आप आज्ञा दें तो मैं भी मतदान करने जाऊं?

-जाओ संजय! कल आ जाना!
-जी महाराज समय पर आ जाऊंगा ।
-पूर्व‌ उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी। 9416047075

error: Content is protected !!