गुरुग्राम 7 अगस्त – एमसीजी के दावों के बावजूद घंटे भर की बरसात ने गुरुग्राम की गलियों में जलभराव कर दीयाl आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया कई वर्षों से लोगों के घर, गोदाम और दुकानों में बारिश का पानी सीवरेज के साथ मिलकर आता है, सामान तहस-नहस हो जाता है ,गाड़ियां और बाइक खराब हो जाती है लेकिन गुडगांव प्रशासन कोई बदलाव नहीं कर पाया l हर वर्ष यही स्थिति है, जनता त्रस्त है और सभी पार्षद चैन की नींद सो रहे हैंl धर्मेंद्र खटाना ने बताया टूटी सड़को में खड्डा कहां है इससे अनजान जनता कहां गिरेगी यही डर मन में रहता है । कुछ दिन पहले एक बच्चा ऐसे ही एक खड्डे में गिर के मर गया, इसका जिम्मेदार जो भी अधिकारी हो उसके खिलाफ FIR रजिस्टर्ड होनी चाहिए और जब तक जिम्मेदारों नही होगी प्रशासन सोता ही रहेगाl आम आदमी पार्टी के बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने कहा निगम का भ्रष्टाचार हाल ही में सामने आया है l करोड़ों रुपए खर्च के जो रेन वॉटर ड्रेन सिस्टम सेक्टर 31 और 40 के लिए बनाया, जीएमडीए ने खुलासा किया है की आखिरी के 120 मीटर बने ही नहीं थे, तो जल निकासी कैसे होतीl आधे घंटे की बारिश सेक्टर 31 और 40 के निवासियों की हालत खराब कर देती हैl अब दोबारा 57 लाख रुपए देकर 120 मीटर की पाइप डाली जा रही हैl जनता से लिया हुआ टैक्स इसी तरह गुरुग्राम निगम लुटा रहा हैl निगम का भ्र्ष्टाचार ही अव्यवस्था का जड़ है, जलभराव हो या कोई और कार्य निगम के अधिकारी और भाजपा के पार्षद सबसे पहले अपना देखते है कि क्या मिलेगा- आप नेत्री अनुराधा शर्मा ने कहा l आज के प्रोग्राम में धर्मेंद्र खटाना संगठन मंत्री हरियाणा, दक्षिण हरियाणा महिला अध्यक्ष मीनू सिंह, धीरज यादव उपाध्यक्ष युवा हरियाणा, राजबाला शर्मा, अनुराधा शर्मा, सपना शर्मा, मुकेश कौशिक सह सचिव गुरुग्राम ,मनीष मक्कड़ उपाध्यक्ष गुरुग्राम , हरि सिंह चौहान उपाध्यक्ष गुरुग्राम, पारस जुनेजा , नितिन शर्मा, दीपक कटारिया युवा अध्यक्ष नरेश चौहान, अधिवक्ता शीशपाल यादव,परवीन शर्मा, ने जलभराव के विरोध में निगम के खिलाफ नारे लगाएl Post navigation हरियाणा नशामुक्त हो,,यह मेरी इच्छा, रेड क्रॉस सोसाइटी इसमें योगदान दे- राज्यपाल अहाता में शराब परोसने के साथ वर्जित फ्लेवर्ड हुक्का सेवन को उपलब्घ