गुरुग्राम 3/8/22 , जिला खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शील कुमारी आज सेक्टर -4/7अर्बन स्टेट स्थित राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुग्राम पहुँची जहाँ उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुमन शर्मा जी द्वारा किए गए अविश्वसनीय परिवर्तनों और उनके प्रयासों की जमकर सराहना की तथा स्कूल ने जो इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है उसका श्रेय भी मुख्य अध्यापिका महोदया को ही दिया है और साथ ही स्कूल में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की होंसला अफजाई करते हुए दिशा सैनी पुत्री श्री तरविंदर सैनी के 12वीं कक्षा में 87.5% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य मैडम सुमन शर्मा जी ने स्कूल में जो नियमावली और अनुशासन की मिसाल कायम की है वह तो काबिले तारीफ है ही साथ ही उनके स्कूल मैनेजमेंट के साथ उन्होंने जो कदमताल बैठाकर, आपसी सामंजस्य स्थापित कर जो अनेकों योजनाओं और प्रयासों से स्कूल की कायाकल्प की है वह अविस्मरणीय है !

शिक्षार्थ आईये, सेवार्थ जाईए जैसे मूल सिद्धांतों को फलीभूत होते इस स्कूल में देखा जा सकता है अर्थात इस स्कूल को रोल-मॉडल कहा जा सकता है जहाँ स्वच्छता, सुंदरता, सुरक्षा , शिष्टाचार एवं संस्कृति और संस्कारों वाली शिक्षा पद्दति को यहाँ अपनाए जाने पर स्वम् सेवी संस्थाओं एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ अभिभावकों ने भी खूब सराहा है , लोगों का मानना है कि इस स्कूल की जितनी तारीफ की जाए थोड़ी है क्योंकि प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रहा है आज यह सरकारी स्कूल ।

छात्रा दिशा सैनी ने आज अपने पिता तरविंदर सैनी (माईकल सैनी ) के साथ स्कूल से अपनी अंकतालिका व स्थानांतरण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र हाँसिल किया तथा स्कूल के प्रति समर्पित मुख्याध्यापिका महोदया और निष्ठावान कर्मठ लगनशील अध्यापकों को उनके द्वारा दी गई शिक्षा को याद रखकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने पर उनका धन्यवाद किया है तथा स्कूल से विदाई लेते हुए शिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक संदेश देते हुए कहा है कि इस स्कूल में शिक्षा की कमी नहीं है बस लेने वाला बनना चाहिएं ।।

error: Content is protected !!