सोहना बाबू सिंगला 

सोमवार को नगर परिषद द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह काफी फीका रहने की खबर है। आयोजकों द्वारा व्यवस्था के किसी भी प्रकार के खास इंतजाम नहीं किए गए थे। नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ पहुंचे समर्थक भी काफी मायूस दिखाई दिए। जिनको बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके अलावा नाश्ता भी कम पड़ गया था। आयोजकों ने किसी भी प्रकार की शिकायत उठने के कारण कार्यक्रम को मात्र 30 मिनट में ही समाप्त कर डाला था।

सोहना कस्बे में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते फीका रहा था। पलवल रोड स्थित अग्रसेन भवन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था किंतु कुर्सियों के अभाव में कई पार्षद व उनके समर्थक अंत तक खड़े रहे थे। शपथ का कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे का तय था परंतु जो दोपहर 1:30 बजे शुरू कर के 2:00 बजे अंत कर दिया गया था। आयोजकों ने समर्थकों व नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए मात्र नाश्ते की व्यवस्था की थी किंतु वह भी कम पड़ गया था लोग बगैर नाश्ता किए हुए ही वापस लौट गए थे। सूत्र बताते हैं कि नगर परिषद विभाग ने प्रशासन के आदेशों के बावजूद शपथ ग्रहण समारोह की किसी भी प्रकार की मीटिंग अथवा तैयारी नहीं की थी। जिसके कारण उक्त कार्यक्रम फेल साबित होकर रह गया है। जिसको लेकर कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। नागरिक इसको लेकर परिषद अधिकारियों की कार्यप्रणाली व मनमानी बतला रहे हैं।

error: Content is protected !!