सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे के खेल स्टेडियम में मेला आयोजक महिलाओं का अश्लील प्रदर्शन कराकर दर्शकों को लुभाकर कमाई करने में लगे हुए हैं। उक्त अश्लीलता से तीज मेले के आयोजन पर दाग लग रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने ऐसे प्रदर्शनों पर रोक की नसीहत दी थी किन्तु आयोजक सभी नियमों को धता बताकर नियमित रूप से अश्लील प्रदर्शन करने में लगे हैं। इसके अलावा मेले में लाटरी व जुआ रूपी खेल भी अवैध रूप से खेल भी खिलाकर युवा वर्ग को गर्त में डुबुया जा रहा है। जिससे कस्बे के जागरूक लोगों में भारी नाराजगी है। वहीं प्रशासन सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रहा है। जिन्होंने ऐसे अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के आज तक भी प्रयास नहीं किये हैं। सोहना स्थित हरियाली तीज मेले पर सवालिया निशान लगे लगे हैं। उक्त मेले प्रशासन की निष्क्रियता के चलते मात्र अश्लीलता व जुआरियों का अड्डा बनकर रह गया है। मेले में दर्शकों को मनोरंजन के लिए महिलाओं का अश्लील डांस डांस खुले आम दिखा कर लुभाया जा रहा है। किंतु हैरत की बात है कि यह डांस अश्लीलता से परिपूर्ण होता है जो महिलाएं ग्रुप में करती हैं। जिनके बदन पर कपड़ा तक भी नहीं होता है। ऐसा होने से कस्बे की संस्कृति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। तथा महिलाएं व बच्चे मेले में जाने से गुरेज कर रहे हैं। इसके अलावा मेले में कई स्टालों पर लोगों को लालच देकर लॉटरी रूपी जुआ भी खिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे असामाजिक कार्य मेला आयोजक खुले रूप में कर रहे हैं। महिलाएं असुरक्षित आयोजित मेले में महिला एंव बच्चे असुरक्षित हैं। मेले में किसी भी प्रकार के सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं हैं। आवारा युवा वर्ग हमेशा युवतियों व महिलाओं को फब्तियां कसते घूमते रहते हैं। जिससे मेले की साख पर बट्टा लग रहा है। ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग मेले में महिलाओं के अश्लील व भोंडे प्रदर्शन को लेकर कस्बे के जागरूक नागरिकों ने कार्यवाही की मांग की है। जागरूक नागरिक व्यापार मण्डल प्रधान अशोक गर्ग, समाजसेवी सन्दीप सिंगला उर्फ पिंटू, पार्षद राजकुमार गोयल एडवोकेट, सर्राफा यूनियन पूर्व प्रधान अशोक वर्मा, एडवोकेट अनुराग जिंदल, मनोज गोयल एडवोकेट, राव किशोर यादव पूर्व पार्षद रमन जांगड़ा आदि ने प्रशासन से अश्लील प्रदर्शन व जुआ रूपी खेल बन्द करने व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। Post navigation नगर परिषद द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह काफी फीका…….समर्थकों को हाथ लगी मायूसी. सोहना नगर परिषद का सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपए टैक्स बकाया, परिषद ने जारी किए नोटिस