– एमजी रोड़ स्थित नारायणा ई-टैक्नो स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम– नगर निगम गुरूग्राम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव और संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डा. नरेश कुमार ने की कार्यक्रम में शिरकत– स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया नो प्लास्टिक यूज का संदेश गुरूग्राम, 1 अगस्त। नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान एवं इसका उपयोग बन्द करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को एमजी रोड़ स्थित नारायणा ई-टैक्नो स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव व संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डा. नरेश कुमार ने अपने संबोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, कविता, भाषण आदि के माध्यम से नो प्लास्टिक यूज का संदेश दिया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान भी कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। नोडल अधिकारी सुभाष यादव ने कहा कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से 19 प्रकार की सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग, भंडारण, बिक्री, आयात एवं उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम क्षेत्र में विशेष टीमों का गठन करके इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, जानकारों एवं आस-पड़ौस में रहने वालों को इस बारे में जागरूक करें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग बन्द करवाने में अपना योगदान दें। संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डा. नरेश कुमार ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों से कहा कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ फिटनेस व सामाजिक दायित्व संबंधी कार्यों को भी अपनाएं। इसके तहत अपने शरीर को तंदरूस्त रखने के लिए कोई भी खेल खेंलें, व्यायाम व योगा करें। सामाजिक दायित्व के बारे में उन्होंने कहा कि आप अपने परिजनों, आसपास के लोगों, अपने दोस्तों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने के लिए प्रेरित करें। पेड़ लगाएं तथा उनकी देखभाल करें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने के साथ ही आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के प्रति भी जागरूक करें। कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबैसडर कुलदीप सिंह ने भी स्वच्छता के 3आर फार्मूले के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल गायत्री शर्मा, सग्गर वैंक्टेश, राम्या कोरेरा, नगर निगम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक, सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सहित स्वच्छ भारत मिशन एवं एचएमएस की टीम उपस्थित थी। Post navigation ठोस कचरा प्रबंधन में गुरूग्राम के बढ़ते कदम … सुनो राजनीति… सुनो राजनीति , मैं हूं सबसे पहले भारतवासी