हिसार – भारत वर्ष में चित्र कला का एक लंबा इतिहास रहा है। प्राचीन काल के राजा महाराजाओं से लेकर आधुनिक युग भी इस कला से अछूता नही है। चित्रकार अपनी इस कला के माध्यम से जीवन को चित्रित करने का प्रयास करता है। यह बात आज स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने पीएलए स्थित जिमखाना क्लब में दर्शको को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का आयोजन सर्वोदय हॉस्पिटल के स्नेह रावत ने किया । इस अवसर पर उपायुक्त प्रियंका सोनी भी विशेष रूप से उपस्थित रही।
कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि चित्रकार अपने बनाये चित्रों के माध्यम से मानव जीवन और प्रकृति को बताने की कोशिश करता है। चित्रकार लोगो का मन चित्र के माध्यम से अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।

उन्होंने कहा कि यह ऐसी कला है जो ” स्व” से निकलकर वसुधैव कुटुंकंम से जोड़ती है। इसमें अभिरुचि को दिशा देने में अद्भुत क्षमता है।

उन्होंने कहा कि मै आयोजको का बहुत ही आभारी हूं , जिन्होंने इतने सुंदर चित्रों की प्रदर्शनी कर कला प्रेमियों का मन मोह रहे हैं ।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनर्यो का आयोजन समय समय पर किया जाता रहना चाहिए।

error: Content is protected !!