प्राधिकरण में लगभग 6-6 किसानों के बनाए जाएंगे अलग-अलग ग्रुप किसानों से एफपीओ का गठन करने का किया आह्वïान सामूहिक खेती पर 90 प्रतिशत सब्सीडी का प्रावधान जय किसान कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री रोहतक, 31 जुलाई : हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा है कि किसानों के कल्याण एवं उनकी आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का गठन किया गया है। कृषि मंत्री जेपी दलाल आज पीजीआईएमएस रोहतक के ऑडिटोरियम में आयोजित जय किसान कार्यक्रम में फसल विविधीकरण को अपनाकर उदाहरण प्रस्तुत करने वाले किसानों को सम्मानित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण प्राधिकरण में राज्य के मंत्री, आईएएस अधिकारी व विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण में अलग-अलग फसलों के उत्पादन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 5 से 6 किसानों का एक ग्रुप बनाया जाएगा। इस प्रकार से लगभग 6-6 किसानों के अलग-अलग ग्रुप बनाए जाएंगे। यह किसानों के ग्रुप कृषि क्षेत्र में सुधार व आय बढ़ाने संबंधी सुझाव सरकार को देंगे और सरकार उनके सुझाव को क्रियान्वित करने का काम करेंगी। जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्राधिकरण का मकसद कृषि को बढ़ावा देना और किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसानों द्वारा सांझा किए गए सभी प्रमुख सुझावों को राज्य की योजनाओं में शामिल किया। जयप्रकाश दलाल ने किसानों से फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) का गठन करने का आह्वान करते हुए कहा कि सामूहिक खेती करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक खेती पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसानों को तकनीकी, मार्केटिंग, ऋण, प्रोसेसिंग, सिंचाई आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से किसान ऋण भी ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कृषि उत्पाद बेचना भी एक कला है और किसान अपने उत्पाद बेचना सीख लेगा तो आमदनी स्वयं बढ़ जाएगी। Post navigation पहरावर की जमीन का नोटिफिकेशन जल्द जारी कर सरकार – नवीन जयहिन्द कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हुड्डा ने दी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं