झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाले 03 गिरफ्तार. अन्य 3 आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा फतह सिंह उजालागुरूग्राम। 30 जुलाई को पुलिस थाना सदर गुरुग्राम में एक युवक ने शिकायत दी कि 29 जुलाई को कुछ पुलिस वाले व कुछ लोग सिविल ड्रेस में आए और उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए । इसके बाद में झूठे केस में फसाने के नाम पर उससे करीब 9 लाख रुपये ऐंठ लिए। इस सम्बंध में थाना सदर, गुरुग्राम में धारा 387, 506, 120बी के तहत अभियोग अंकित किया गया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि इस मामले में थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य 3 आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस प्रकार के बदमाशों से सावधान रहें और किसी भी पुलिस वाले को रुपये ना दें।इसकी सूचना तुरंत 112 पर डायल करके पुलिस को दें। Post navigation हरियाणा एसटीएफ ने विधायकों को धमकी देने वाले 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार हरियाली तीज महोत्सव पर दिए संदेश को आत्मसात करेगा समाज !