20 पीजी पाठ्यक्रमों के 638 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू गुरुग्राम विश्वविद्यालय में 1 अगस्त से नए शैक्षणिक सत्र 2022 -2023 के तहत विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है । विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 15 अगस्त शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि 20 पीजी पाठ्यक्रमों के 638 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो भी विद्यार्थी गुरुग्राम विवि के पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक हैं उन्हें जीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.gurugramuniversity. ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा, साथ ही छात्र दाखिला संबंधी किसी भी जानकारी के लिए विवि. की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना विवरणिका की मदद ले सकते हैं और तकनीकी समस्या के समाधान के लिए छात्र [email protected] पर मेल कर सकते हैं। आगे कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एम. फार्मा (फार्मोकोलॉजी ) की 9 सीट, एम. फार्मा (फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री ) की 9 सीट,एमपीटी (आर्थोपेडिक ) 10 सीट, एमपीटी (कार्डियो-पल्मोनरी ) की 10 सीट,एमबीए की 60 सीट , एमबीए (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ) की 60 सीट ,पीजी डिप्लोमा इन बिज़नेस एनालिटिक्स की 30 सीट ,पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग की 30 सीट ,एमकॉम की 50 सीट ,एमए (मास कम्युनिकेशन ) की 20 सीट ,एमए (इंग्लिश) प्रोफेशनल /कम्युनिकेशन स्किल की 40 सीट ,पीजी डिप्लोमा इन जापानीज लैंग्वेज की 20 सीट , पीजी डिप्लोमा इन जर्मन लैंग्वेज की 20 सीट ,सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एंकरिंग की 20 सीट,मास्टर ऑफ़ लॉज़ (एलएलएम) की 30 सीट ,एलएलबी (3 साल ) की 60 सीट ,एमए (पॉलिटिकल साइंस ) की 40 सीट ,एमएससी (फिजिक्स )की 40 सीट , एमएससी (केमिस्ट्री ) की 40 सीट और एमएससी (मैथमेटिक्स) की 40 सीट पर छात्र 15 अगस्त शाम 4 बजे तक जीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.gurugramuniversity. ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दे कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है । स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विद्यार्थी 10 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकतें हैं । Post navigation रेवाड़ी और दिल्ली के बीच 2 जोड़ी सामान्य ट्रेनों का अप्रूवल प्रशासन दे ध्यान…. सैक्टर 9 की मुख्य सडक़ से गुजरना भी हो गया है मुश्किल : सत्यप्रताप शर्मा