सम्मान दिवस समारोह का देंगे निमन्त्रण रेवाड़ी, 29 जुलाई 2022 – इंडियन नेशनल पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने आज सनसिटी स्थित जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया और कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। जिसके लिये गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम पदाधिकारी करेंगें। इसके साथ ही आम जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हर तरह से उनका सहयोग करेंगे। श्री प्रकाश भारती ने कहा कि जहाँ इनेलो पार्टी ने बुजर्गों को पेंशन देकर सम्मान करने का काम किया वही आज की सरकार ने उस पेंशन को काटकर बुजुर्गों का अपमानित करने का काम किया जिसको इनेलो पार्टी कभी सहन नहीं करेगी। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों को एक साजिश के तहत बंद करने का भी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी विरोध कर रही है । इसके साथ ही अग्निवीर योजना को बंद करने के आदि तमाम मुद्दों को लेकर आगामी 5 अगस्त 2022 को हर जिला मुख्यालय पर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का काम करेंगे। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई। इनेलो जिला प्रधान डॉक्टर राजपाल यादव ने कहा कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी अब गांव गांव जाकर सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे और बढ़ चढ़कर विरोध प्रदर्शन में अपनी भागीदारी निभाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, प्रदेश प्रधानमहासचिव एससी सेल सम्पत राम ढहनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा, एससी सेल जिला संयोजक जगदीश प्रसाद डहीनवाल, युवा जिला प्रधान नीरज ढहनवाल,हलका प्रधान विनय जैलदार, जिला प्रधानमहासचिव नरेश यादव उत्तम नगर, बुद्धिजीवी सेल संयोजक एडवोकेट सतीश यादव, लीगल सेल संयोजक एडवोकेट मोहित यादव, खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनूप जीवड़ा, ज़ोन प्रभारी ललित टिकला, सुरेन्द्र ढाणी सांतो, रविन्द्र यादव करनावास, जितेन्द्र यादव माँढ़िया,पुरुषोतम सोनी कनुका, एडवोकेट गजेन्द्र धनखड़ योगी खंडोडा, कैलाश सैनी, सुधीर राय, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation खट्टर जी के कथित विकास को मोनसून ने नंगा करके सडकों पर खडा कर दिया है : विद्रोही अवैध खनन पर भाजपा सरकार कडा प्रहार करेगी, यह केवल मृगतृष्णा : विद्रोही