सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे में हुई तेज मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। पानी निकासी का ठोस प्रबंध ना होने से समूचा कस्बा पानी पानी होकर रह गया है। कस्बे के सभी रास्ते पानी भरा होने के कारण बंद हो गए हैं। जहां से वाहन चालक व पैदल राहगीर गुजर नहीं सकते हैं वहीं दूसरी ओर पुरानी सब्जी मंडी एरिया में पानी का निकास ना होने से बरसाती पानी दुकानों के अंदर घुस गया है। जिससे दुकानदारों का फर्नीचर व समान खराब हो गया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। वीरवार को दोपहर बाद कस्बे में हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो कर रह गया है। बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई है वही दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान भी पहुंचा है। बारिश से कस्बे के सभी मुख्य द्वार पानी निकासी ना होने के कारण बंद हो गए हैं। जहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। बारिश आने से बिजली व पानी व्यवस्था भी चरमरा गई है। जो खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो सकी है। पुरानी मंडी एरिया बाजार में करीब दो दर्जन दुकानों में बरसाती पानी घुस जाने की खबर है। जिससे दुकानों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। उक्त नुकसान करीब 30 वर्षों से दुकानदार बरसाती सीजन में झेलते हैं। जिसका नगर परिषद प्रशासन द्वारा आज तक भी ठोस प्रबंध नहीं किया गया है। हार्वेस्टिंग हुए फेल नगर परिषद द्वारा बनाए गए हार्वेस्टिंग फेल होकर रह गए हैं। जिन पर परिषद द्वारा करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है किंतु उक्त हार्वेस्टिंग मात्र खानापूर्ति बनकर रह गए हैं। परिषद ने हार्वेस्टिंग बरसाती पानी को एकत्रित करने के लिए बनाया था किंतु जो बंद पड़े हैं। जिनमें बरसाती पानी एकत्रित नहीं होता है और आस पास खड़ा हो जाता है। क्या कहते हैं दुकानदार कस्बे के पुरानी पुरानी सब्जी मंडी एरिया में व्यापार कर रहे पीड़ित दुकानदार पानी निकासी का इंतजाम ना होने से काफी आहत हैं। जो उक्त समस्या से निजात के लिए कई बार नगर परिषद अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप में गुहार भी लगा चुके हैं किंतु समस्या आज तक भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। पीड़ित दुकानदार रोहतास सिंगला,दीपक सानिया,संदीप नागर,बॉबी गर्ग,अमित गर्ग,प्रवीण कुमार बॉबी आदि ने बताया कि यह समस्या हर वर्ष बरसाती मौसम में पैदा होती है किंतु उनकी सुनवाई आज तक भी नहीं हुई है। जिससे उनका हर वर्ष लाखों रुपए का नुकसान होता है। उन्होंने नगर परिषद विभाग अधिकारियों से पानी निकासी का ठोस इंतजाम किए जाने को कहा है। Post navigation सोहना नगरपरिषद में महिला पार्षदों का वर्चस्व। नौ पार्षद संभालेंगी वार्डों की कमान सोहना में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था फेल…… शहर डूबा अंधेरे में