– सिविल अस्पताल के सामने स्थित सिटी प्रोजैक्ट अधिकारी के कार्यालय में अपना आधार कार्ड लेकर 5 अगस्त तक करें संपर्क गुरूग्राम, 28 जुलाई। ऐसे स्ट्रीट वैंडर्स जिनका नाम वर्ष 2018 की सर्वे सूची में है और जिन्हें अभी तक नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्थापित अधिकृत स्ट्रीट वैंडिंग जोन में जगह नहीं मिली है। वे 5 अगस्त तक कार्यदिवस के दौरान नगर निगम कार्यालय में संपर्क करें। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्ट्रीट वैंडर्स को अधिकृत वैंडिंग जोन में स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2018 की सूची में शामिल स्ट्रीट वैंडर्स जिन्हें अभी तक वैंडिंग जोन में जगह नहीं मिली है, वे अपने आधार कार्ड के साथ सिविल अस्पताल के सामने स्थित सिटी प्रोजैक्ट अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। डा.यादव ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्थापित वैंडिंग जोनों में कुछ व्यक्ति अनाधिकृत रूप से वैंडिंग का कार्य कर रहे थे। इनमें काफी व्यक्ति ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी वैंडिंग कार्ट किसी दूसरे व्यक्ति को किराए पर दी हुई थी। नियम के अनुसार यह गलत है तथा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसे अनाधिकृत वैंडरों के खिलाफ पिछले दिनों कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम का प्रयास है कि वास्तविक रूप से वैंडिंग का कार्य करने वालों को अधिकृत वैंडिंग जोन में स्थापित किया जाए। इसके तहत वर्ष 2018 की सर्वे सूची में शामिल वैंडर्स 5 अगस्त तक निगम कार्यालय में संपर्क करके अपनी आगे की प्रक्रिया करवाएं। Post navigation ग्राम संरक्षक योजना के तहत मैंने गांव को नहीं, गांव बहोड़ा कलां ने मुझे गोद लिया है : अनुराग रस्तोगी यौन उत्पीड़न निरोधक अधिनियम – 2013 को लेकर लघु सचिवालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित