सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर
हरियाणा सरकार राज्य के छह हजार से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली दे रही : ओम प्रकाश यादव
महेंद्रगढ़ जिला में 354 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में पिछले 7 वर्ष में अभूतपूर्व तरक्की की है। आज प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है। यही कारण है कि हम राज्य के छह हजार गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने में सफल हुए हैं। श्री यादव आज राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सेका में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली निगम द्वारा आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।

श्री यादव ने कहा कि बिजली किसी भी राष्ट्र के विकास की धूरी होती है औद्योगिकरण तथा विकास बिजली से ही संभव है। हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है। पिछले 7 साल में सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दो बार बिजली की दरों में कटौती की है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी सरकार ने बिजली की दरों में कटौती की हो।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश में लगभग ढाई लाख मेगावाट बिजली उपलब्ध थी आज चार लाख मेगावाट बिजली देश में उपलब्ध है यह हमारी मांग से भी कहीं अधिक है उसी का नतीजा है कि आज हम विदेशों में भी बिजली निर्यात कर रहे हैं।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अनेक नए पावर हाउस बनाए गए हैं तथा बिजली की नई लाइनें बिछाई गई है। लाइन लॉस को कम करके उपभोक्ताओं को इसका फायदा दिया गया है। पेट ट्रांसफार्मर के जरिए ढाणियों में रह रहे परिवारों को घरेलू बिजली उपलब्ध करवाई गई है। जिला महेंद्रगढ़ में 354 गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।

इस कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की टीम ने नाटक व भजनों के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा बिजली क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धि का बखान किया।

इससे पहले मंत्री ने गांव के पार्क में पौधारोपण किया तथा सभी ग्रामीणों को तुलसी का पौधा वितरित किया। स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मेहमानों का स्वागत किया। बिजली निगम की ओर से कार्यक्रम के दौरान बड़ी एलईडी के माध्यम से बिजली क्षेत्र में देश व प्रदेश में हुए कार्यों पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। वही बीबीएमबी के एसई विजय सिंह ने स्वागत संबोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में एक्सईएन संजय रंगा ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता अनुपम कटियार, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन नितिन भार्गव बीडीपीओ प्रमोद, एक्सईएन महेंद्रगढ़ सत्तार खान व जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

बिजली महकमा आज आपके गांव में आया है

राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सेका में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली निगम द्वारा आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में अपने संबोधन के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पूरा बिजली महकमा आज आपके गांव में आया है अगर कोई समस्या है तो आप बता सकते हैं।

इस पर ग्रामीणों ने कहा कि गांव में 24 घंटे बिजली आ रही है बिजली की कोई समस्या नहीं है। अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने कई बार ग्रामीणों से बिजली से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली लेकिन हर बार ग्रामीणों ने बताया कि बिजली से संबंधित इस गांव में कोई समस्या नहीं है।

मंत्री ने कहा कि यह हरियाणा सरकार के कार्यों की बदौलत ही ऐसा हुआ है कि किसी गांव में बिजली निगम के अधिकारी छाती ठोक कर समस्याएं पूछ रहे हैं और ग्रामीण बिजली से संबंधित कोई भी समस्या अधिकारियों के समक्ष नहीं रख रहे।

जिला में पर्याप्त मात्रा में बिजली क्षेत्र में ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध हैं। यही कारण है कि अब किसी प्रकार के कट नहीं लग रहे। जिला महेंद्रगढ़ में 33 केवी के 51 सबस्टेशन है तथा 33 केवी के 50 फीडर हैं। वहीं 220 केवी के तीन सबस्टेशन तथा 440 केवी का एक सबस्टेशन चल रहा है।

error: Content is protected !!