एबीवीपी जिला बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा गुरुग्राम – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम की जिला बैठक शनिवार शाम आयोजित हुई जिसमें वृक्ष मित्र अभियान, प्रतिभा सम्मान समारोह समेत कई संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई व योजनाऐं बनी। बैठक जिला संयोजक आशीष राजपूत व विभाग संगठन मंत्री कर्ण पनिहारी ने संचालित की। बैठक में विभाग संयोजक गौरव कटारिया, नगर अध्यक्ष योगेश्वर दयाल विशेष उपस्थित रहे। कर्ण पनिहारी ने कहा कि एबीवीपी गुरुग्राम जिले की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी जिसमें बोर्ड एग्जाम के साथ साथ खेल, संस्कृति, चिकित्सा, पत्रकारिता, प्रशासन से भी बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। अगस्त में होने वाले इस समारोह को लेकर व्यवस्थाओं पर बैठक में चर्चा हुई। गौरव कटारिया ने वृक्ष मित्र अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि एबीवीपी अपने देशभर में एक करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य के साथ गतिविधियां आयोजित कर रही है। इसमें गुरुग्राम इकाई बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी। जिला संयोजक आशीष राजपूत ने सभी कैंपस में पौधारोपण व सभी शिक्षण संस्थानों से उत्कृष्ट प्रतिभाओं तक पहुंचने के लिए योजना साझा की। जिला बैठक में रंजनी, दिवाकर, लोकेश, रोहित, हर्ष, अनिता, अर्पित, संजोली, निधि, वर्षा, प्रियंका, अंजलि नापित, नेहा, जयंत, धर्मवीर उपस्थित रहे। Post navigation प्रधानमंत्री रेलगाडिय़ो में वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करने पर किराए में देें छूट ……सरकार अपने निर्णय पर करे पुनर्विचार : सीताराम सिंघल गुरुग्राम जिला में आयोजित एचसीएस और एलाइड सर्विसेज परीक्षा के विभिन्न केंद्रों को डीसी ने किया चेक