-24 जुलाई को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी परीक्षा गुरुग्राम, 22 जुलाई। जिला गुरुग्राम में 24 जुलाई को आयोजित होने वाली एचसीएस और एलाइड सर्विसेज परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए आज उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित इस बैठक में उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में उनके साथ हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में जिला में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने परीक्षा में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों को बताया कि गुरुग्राम जिला में परीक्षा के लिए 90 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 25032 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा पहले चरण में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरे चरण में शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एडीसी कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। बैठक में एडीसी द्वारा परीक्षा से जुड़ी सभी संबंधित जानकारी देने उपरान्त डीसी श्री यादव ने कहा कि परीक्षा के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन करते हुए संबंधित सभी अधिकारी कर्तव्यनिष्ठा से जिम्मेदारी निभाएं। परीक्षा नकल रहित और निष्पक्ष तरीके से सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सेंटर सुपरिंटेंडेंट व सेंटर सुपरवाइजर को परीक्षा से पहले केंद्रों का दौरा कर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने फ्लाइंग स्क्वायड से संबंधित अधिकारियों को पेपर व अन्य सामग्री सरकारी गाड़ी से ही परीक्षा केंद्रों पर ले जाने को कहा। संबंधित अधिकारी परीक्षा के उपरांत सरकारी गाड़ी से ही यह सामान वापस लाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के पांच सौ मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आज से परीक्षा के दिन तक नाके लगाकर वाहनों की जांच करने के साथ साथ होटलों व कोचिंग केंद्रों की जांच भी करें। उन्होंने कहा कि चूंकि अभी बरसात का मौसम है, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें की परीक्षा वाले दिन सभी परीक्षार्थी सरलता से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँच सकें। डीसी श्री यादव ने सुरक्षा उपकरणों के विषय मे संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बायोमैट्रिक मशीन, जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था परीक्षा से पहले सुनिश्चित होनी चाहिए। इनसे संबंधित जो कर्मचारी लगाए गए हैं, वे मोबाइल का प्रयोग न करें। अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दिन जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं, उसके नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखने के लिए उनके कार्यालय से धारा 144 लागू करने के आदेश दिए गए हैं। Post navigation कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के उपायुक्त ने दिए आदेश खुद के साथ लूट होने की मनघड़न्त कहानी का थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया खुलासा….