-19 से 23 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर किए जा रहे पंजीकरण गुरुग्राम। हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन में कृत्रिम अंगों के लिए बुधवार को श्याम उद्योग भांगरोला परिसर और बहरामपुर के ब्लाइंड स्कूल में शिविर लगाया गया। अब दो दिन 22 को पटौदी खंड के गांव पहाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में और 23 को पटौदी शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिविर लगेगा। इसमें अधिक से अधिक दिव्यांग लाभ उठाएं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने श्याम उद्योग के निदेशक शिशिर व गगन का धन्यवाद किया कि उन्होंने ऐसा परिसर शिविर के लिए उपलब्ध कराया। पांच दिवसीय शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, कल्पोष संस्था से राजेंद्र वांचू एवं विना वांचू, एक उड़ान संस्था की संस्थापिका व समाजसेवी कल्याणी सचान एवं रेडक्रास से अतुल पराशर आकांक्षा, कुणाल मंगला, शयामा राजपूत, कामकाजी महिला आवास वार्डन कविता सरकार, टीआई प्रोजेक्ट से समाजसेवी रोहतास, सुषमा, विनीता पीटर, सरोज, कमला, जोगिंदर, अमित आदि का योगदान रहा। श्याम उद्योग से महाप्रबंधक विवेक श्रीवास्तव, सोम तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर से डाक्टर मनीष, आकाश, रवि का भी सहयोग मिला। Post navigation हरियाणा कला परिषद 3 दिवसीय तीज मेले का आयोजन करेगा 28 से बिना सरकारी संरक्षण के नहीं हो सकती अवैध माइनिंग : अशोक तंवर