चंडीगढ़ , 20 जुलाई – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा जुलाई-2022 कम्पार्टमेंट/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय के एडमिट कार्ड 21 जुलाई, 2022 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय परीक्षा 31 जुलाई (रविवार) को संचालित होगी।  सैकेण्डरी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा दोपहर बाद 2.00 बजे से 4.30 बजे तक संचालित होगी। इस  परीक्षा में गभग 65 हजार 389 परीक्षार्थी, जिनमें 40837 छात्र व 24552 छात्राएं प्रदेशभर में 126परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें। सैकेण्डरी परीक्षा के लिए 126 व सीनियर सैकेेण्डरी की परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 34374 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें कम्पार्टमेंट के 17258 परीक्षार्थी, आंशिक अंक सुधार के 219 परीक्षार्थी, अतिरिक्त विषय के 16897 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 25136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें कम्पार्टमेंट के 20971 परीक्षार्थी, आंशिक अंक सुधार के 837 परीक्षार्थी, अतिरिक्त विषय के 3328 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हो रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 1478 परीक्षार्थी रि-अपीयर की परीक्षा देंगे, जिनमें 785 छात्र व 693 छात्राएं  तथा  सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 4401 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 2800 छात्र व 1601 छात्राएं  परीक्षा देगें।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हैल्पलाइन नं० 01664-254300, 254309 सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected], सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल [email protected] व मुक्त विद्यालय की ई-मेल[email protected] पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!