डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या पर मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, बोले- एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा शहीद सुरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता और सरकारी नौकरी देगी सरकार गुरुग्राम, 19 जुलाई – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नूंह में अवैध खनन के एक मामले की जांच करने गए हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या पर दुख व्यक्त किया है। गुरुग्राम के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मौन रखकर डीएसपी सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह एक बहादुर अधिकारी थे और उनकी बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की कुल आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि इस मामले में शामिल दोषियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि तावडू (मेवात) के डीएसपी सुरेंद्र सिंह नूंह में अवैध खनन की एक घटना की जांच करने गए थे। जानकारी मिली है कि इस दौरान एक डंपर चालक द्वारा कुचले जाने के बाद उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छानबीन कर रहे हैं। Post navigation सोहना एलिवेटेड रोड को बनाने का एग्रीमेंट 1466 करोड़ में हुआ तो फिर प्रोजेक्ट 2000 करोड़ तक केसे पहुँचा ?चौधरी संतोख सिंह मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम से किया प्रदेश भर में शस्त्र लाइसेंस से जुड़ी 14 सेवाओ को ऑनलाइन किया तथा 6 अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण केंद्रों का किया लोकार्पण…..