केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम श्री मनोहर लाल होंगे शामिल सीएम प्रदेशवासियों के लिए आर्म्स लाइसेंस बनवाने तथा रिन्यू करवाने की ऑनलाइन सुविधा का भी करेंगे शुभारंभ वर्ष 2021 के सितंबर माह में गुरूग्राम जिला के गांव लोहटकी के निकट दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल , केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा सोहना के विधायक संजय सिंह। (फ़ाइल फ़ोटो) गुरुग्राम 18 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 19 जुलाई को गुरुग्राम जिला में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद आरटीसी भोंडसी में आर्म्स लाइसेंस बनवाने और रिन्यू करवाने की ऑनलाइन सुविधा का विधिवत् शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री शाम को 3449 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दोपहर बाद गुरुग्राम के रैकरूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) भौंडसी के ऑडिटोरियम में आर्म्स लाइसेंस बनवाने और रिन्यू करवाने की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वहां बनाई गई शूटिंग रेंज का अवलोकन भी करेंगे। इस सुविधा के ऑनलाइन शुरू होने से शस्त्र लाइसेंस नया बनवाने तथा उसे रिन्यू करवाने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वे घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हरियाणा प्रदेश में लगभग साढे़ तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार राष्ट्रीय राजमार्ग की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे । गुरूग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे इस समारोह में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ गुड़गांव के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। जिन तीन परियोजनाओं का लोकार्पण मंगलवार 19 जुलाई को होने जा रहा है उनमें गुरूग्राम जिला के गुरूग्राम से सोहना तक बनाए गए लगभग 22 किलोमीटर लंबाई के 6 मार्गीय राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-248ए शामिल है। इस परियोजना के निर्माण पर 2009 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा, एनएच-11 पर रेवाड़ी से अटेली मंडी तक चार मार्गी सड़क के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण होगा। लगभग 30.39 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 1193 करोड रुपए की राशि खर्च हुई है। इसी प्रकार, खेरड़ी मोड़ से भिवानी बाईपास होते हुए हालुवास गांव तक लगभग 25 किलोमीटर लंबाई की बनाई गई 4 लेन परियोजना( एनएच-709) विस्तार और एनएच-148बी) का भी लोकार्पण किया जाएगा जिसके निर्माण पर लगभग 247 करोड रुपए की राशि खर्च की गई है। इस प्रकार मंगलवार को सड़क निर्माण से जुड़ी लगभग 3500 करोड़ रूप्ये की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण होगा जिससे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को सुविधा होगी । Post navigation पलम्बर मिस्त्री के बहाने घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला से गहने व मोबाईल लूटने वाला गिरफ्तार सोहना नगर परिषद पार्षदों की होगी जल्द शपथ: उपायुक्त