सोहना/बाबू सिंगला 

सोहना कस्बे व आसपास क्षेत्र में विज्ञापन होर्डिंग्स का गोरखधंधा जोरों पर है। विज्ञापन माफिया बगैर किसी सरकारी अनुमति के अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं। तथा इसकी एवज में मोटा पैसा कूट रहे हैं। जबकि प्रशासन व परिषद विभाग ने विज्ञापन माफियाओं को किसी भी प्रकार की हरी झंडी नहीं दी है। किंतु बाबजूद इसके ऐसे कारोबार को अंजाम देने वाले बेख़ौफ़ होकर अपना कार्य कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि विज्ञापन माफियाओं को नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है। जिसके कारण उक्त खेल बेरोकटोक चल रहा है। वहीं प्रशासन सब कुछ देखकर भी अनदेखा बना हुआ है। जिन्होंने आजतक भी ऐसे माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि है। जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारियों पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं। 

विदित है कि सोहना कस्बे व आसपास क्षेत्र को विज्ञापन माफियाओं ने पाट डाला है। जिन्होंने बगैर प्रशासनिक अनुमति के खंभों, दीवार, फुटपाथ आदि पर विज्ञापन होर्डिंग्स लगाकर जबरन अतिक्रमण कर डाला है। जिनपर राजनेताओं, कमर्शियल आदि के विज्ञापन अंकित हैं। जिनको विज्ञापन माफियाओं ने प्रचार करने के लिए जगह जगह टांक डाला है। ऐसे विज्ञापन सोहना शहर के अलावा भोंडसी तक जगह जगह लगे हुए हैं। बताया जाता है कि विज्ञापन माफिया बगैर सरकारी अनुमति के अपना अवैध कार्य कर रहे हैं। जो विज्ञापन व होर्डिंग्स दाताओं से मोटी रकम वसूलते हैं। तथा उक्त राशि में से कुछ हिस्सा राजनेताओं की भी प्रदान करते हैं। सोहना कस्बे में उक्त अवैध धंधा वर्षों से चल रहा है। जिसकी प्रशासन को खबर होने के बाबजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। माफिया लोग खुले आम प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। कस्बे के जागरूक लोगों ने उक्त मामले की जाँच कराने को कहा है तथा विज्ञापन होर्डिंग्स के कारोबार को अंजाम देने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है|

error: Content is protected !!