सोहना/ बाबू सिंगला सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन मेडाक्स अस्पताल के सहयोग से किया था। जिसमें सैंकड़ों विद्यार्थियों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई। जिसमें डाइबिटीज, ब्लड प्रेसर, रक्त, डेंटल, आंखें आदि की जाँच की गई थी। तथा उनको नियमित जाँच कराने को कहा गया था। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए अपना खानपान शुद्ध रखना चाहिए जिससे उनमें किसी भी प्रकार की बीमारी पैदा न हो। आधुनिक समय में लोगों का खानपान काफी बदल गया है। जिससे बीमारियां भी ज्यादा होने लगी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने शरीर की जाँच नियमित कराने का आहवान भी किया है। ताकि बीमारी होने पर समय पर इलाज मिल सके। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार, डॉक्टर ममता, प्रतीक आदि भी मौजूद थे। Post navigation सोहना सरकारी अस्पताल की कमान डॉक्टर दशरथ राव ने संभाली। सोहना सरकारी स्कूल के नौनिहाल खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर,सरकार व शिक्षा विभाग मौन……