प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करेगी आम आदमी पार्टी : चित्रा सरवारा -जिले की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया कैथल, 15 जुलाई – एक-एक कार्यकर्ता से मिलकर फीडबैक लिया जा रहा है। गांव गांव तक आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार व प्रसार करेंगे। ग्राम जोन और विधानसभा क्षेत्रों के सभी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद हैं। सभी से फीडबैक लेकर संगठन को मजबूती देने का काम किया जाएगा। ये बात शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की नॉर्थ जोन की संयोजक चित्रा सरवारा ने कही। वह कैथल जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद थी। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी पार्टी की नीतियों को गांव के आखिरी व्यक्ति तक लेकर जाएंगे। आज प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध में नंबर वन है। आम जनता को दो जून का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। किसान, मजदूर और कमेरे वर्ग की भलाई का काम आम आदमी पार्टी करेगी। आम आदमी पार्टी ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगी। चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली में करके दिखाया और अब पंजाब में कर रही है। पंजाब में भ्रष्टाचार का पहले 100 दिनों में ही नामोनिशान मिटा दिया गया है। वहीं उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंचेंगे और एक-एक गांव के घर और एक-एक व्यक्ति से जनसंपर्क किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि साफ छवि के नेताओं के लिए आम आदमी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में साथ आना चाहते हैं उनका स्वागत है। आम आदमी पार्टी एक सशक्त संगठन बनाकर आम जनता की आवाज बुलंद करने का काम करेगी। इस मौके पर हरियाणा सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, नॉर्थ जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष मुकेश गर्ग समेत काफी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। Post navigation पटवारी और उसका निजी मुंशी रिश्वत लेते गिरफ्तार भाजपा-जजपा करती है गौमाता के नाम पर सिर्फ राजनीति, लंपी बीमारी में छोड़ दिया अब राम भरोसे : रणदीप सुरजेवाला