चंडीगढ़, 7 जून – हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने एक पटवारी और उसके निजी मुंशी को 2000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कैथल के खुराना रोड निवासी विक्रम सिंह की शिकायत पर हरबंत सिंह, हलका पटवारी और उनके निजी मुंशी अनिल कुमार को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने इंतकाल की प्रति उपलब्ध करवाने की एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद इस संबंध में ब्यूरों में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत की पुष्टि के बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो के थाना अंबाला में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर केस की आगे की जांच की जा रही है। Post navigation योग कोच की भर्ती में किया गया है घोटाला: अभय सिंह चौटाला हरियाणा राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस के बाद अब बीजेपी, जेजेपी ने शुरू की अपने विधायकों की बाड़ेबंदी,