थ्री इंजन की सरकार, शहर में लाएंगी विकास की बहार: प्रो. रामबिलास शर्मा भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। महेंद्रगढ़ शहर को वीरवार को नई शहरी सरकार मिल गई है। एसडीएम वकील अहमद ने नवनियुक्त अध्यक्ष व पार्षदों की उनकी पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। राजकीय महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री के साथ नव नियुक्त अध्यक्ष व पार्षद पहुंचे। समारोह में सबसे पहले नव नियुक्त अध्यक्ष रमेश सैनी को एसडीएम वकील अहमद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद वार्ड वाईज सभी पार्षदों उनके पद की शपथ दिलाई गई। रमेश सैनी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए लोगों को शहर का एक सम्मान विकास कराने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा महाराणा प्रताप समिति सतनाली को 21 लाख रुपये अनुदान को चेक, बाबा जयराम दास गौशाला खुड़ाना में 11 लाख रु अनुदान के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा की तरफ से भेजे गए राशि के चेक सौंपे। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष महाराणा प्रताप समिति सतनाली व बाबा जयराम दास गौशाला खुड़ाना में कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व पूर्व शिक्षा मंत्री ने अनुदान देने की घोषणा की थी। शहर का विकास कराना रहेगा प्राथमिकता: ओमप्रकाश यादव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने नई शहरी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन शहर का विकास करवाना हम सबकी प्राथमिकता है। इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी मिलकर शहर के विकास को लेकर सार्थक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ शहर के चहुंमुखी विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहर के विकास में सरकार पूरा सहयोग करेगी। विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या एवं पूर्व में दो बार नारनौल नगर पार्षद रहीं लक्ष्मी सैनी की बेटी के रमेश सैनी चेयरमैन ज्येष्ठ है। इसलिए उनका नारनौल विधानसभा क्षेत्र से भी गहरा लगाव है। मेरे विधानसभा चुनाव में लक्ष्मी सैनी ने पार्टी की मजबूती के लिए बहुत मेहनत की है। 3 इंजन सरकार, शहर में आएंगी विकास की बहार: प्रो. रामबिलास शर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह 3 इंजन की सरकार है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है। अब शहर में भाजपा प्रत्याशी रमेश सैनी विजयी हुए है। अब तीनों सरकार मिलकर शहर में विकास जमकर विकास कराएंगी। पूर्व शिक्षा मंत्री ने सभी पार्षदों का हर रात के समय भी अपने घर का दरवाजा खुला रखे। शहर की जनता पर जो आप सभी पर विश्वास किया है उस पर खरा उतरे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में भाजपा की सीट पर रमेश सैनी बहुत अधिक मतों से विजयी हुए है। यह सब भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की मेहनत का परिणाम हैं। महेंद्रगढ़ शहर में वार्डो में भी भारी संख्या पार्षद जीत कर आए है। इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation दिल्ली कैंट से कुआं पूजन कार्यक्रम में आए सेना के पांच अभियंताओं की मौत आम आदमी पार्टी की बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर मंथन