गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के नेतओं का कहना है कि नगर निगम अधिकारी शहर के लोगों को बरसाती पानी के जलभराव से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के प्रति गंभीर नहीं है। यही वजह कि अब तक शहर के पानी निकासी के नालों की सफाई तक नहीं हो पाई है। कई कालोनियों और मुख्य सड़कों पर अभी भी सीवर ओवर फ्लो और अब तक हुई हल्की बारिश का पानी इस कदर भरा है कि दुपहिया वाहन चालकों को ही नहीं कार एवं बड़े वाहनों को निकलने में जूझना पड़ता है। यह बात जिलाध्यक्ष मुकेश डागर एवं वरिष्ठ नेता अनुराधा शर्मा ने कही। हालात यह है कि शहर की नाक कहे जाने वाले महरौली रोड़ पर बिजली कार्यालय के सामने हुए जल भराव से लोगों को न केवल परेशानी झेलनी पड़ रही है बल्कि उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के संबंधित अधिकारियों के प्रयास कहीं नजर नहीं आते। शीतला कालोनी और अशोक विहार में अभी कई जगज पानी भरा है। इसकी निकासी के कोई प्रबंध नहीं किये गये हैं। पिछले वर्ष शीतला माता रोड़ पर और शीतला माता मंदिर के सामने हुआ जल भराव मीडिया में प्रमुखता से दिखाया गया था। इसके बावजूद शीतला माता रोड़ के दोनों ओर बने बरसाती नालों की आज तक सफाई नहीं की गई। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश डागर व अनुराधा शर्मा का कहना है कि नगर निगम एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी जल भराव की निकासी के लिए पंपसेट आदि लगाए जाने के दावे तो कर रहा है लेकिन पानी बरसने के साथ उसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में नगर निगम अधिकारियों द्वारा सौंदर्यकरण के नाम पर जगह-जगह टाइलें उखाड़ कर उन्हें फिर से लगाने का जो काम शुरु किया है उससे भी लोगों की समस्याएं बढ़ रही हैं। भारी बरसात होने पर ये टाइलें लगाने का काम जल भराव में निश्चय ही बढ़ोतरी करेगा। Post navigation तिलक लगा शिष्यों ने किया गुरु का सम्मान गुरु उत्तराधिकारी बनना आसान, गुरु स्थान पाना असंभव – धीरज गिरी