गुरुग्राम, 13 जुलाई। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न स्किल कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथियां बढ़ाई है | जिसमें डी.वॉक/डिप्लोमा/बी.वॉक/बी.बी.ए. में प्रवेश के लिए आवेदन 10 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी गयी है| पीजी डिप्लोमा/एम.वॉक/एमबीए/एम.टेक में प्रवेश 25 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गयी है | अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी समय-समय पर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट करते रहें | इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 18001800147 पर कॉल करके एडमिशन से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है| कुलपति श्री राज नेहरू ने जानकारी देते हुए बताया की विश्विद्यालय में विद्यार्थी 35 कोर्सेज में आवेदन कर सकते हैं | जिसमें मुख्य तौर पर स्किल फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीवॉक मेकाट्रोनिक्स, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक प्रोडक्शन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक सोलर टेक्नोलॉजी, डीवॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, डीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, एम.टेक के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं स्किल फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से बीवॉक मैनेजमेंट फाइनेंसियल सर्विसेज, बीवॉक मैनेजमेंट- बीपीएम एंड एनालिटिक्स, बीबीए रिटेल मैनेजमेंट, एमवॉक मैनेजमेंट बैंकिंग एंड फाइनेंस, एमवॉक एंटरप्रेन्योरशिप, एमवॉक मैनेजमेंट एचआरएम, डिप्लोमा फ़ूड प्रोडक्शन एंड ट्रेडिशनल स्वीट्स, एमबीए, एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स के कोर्सेज उपलब्ध हैं| स्किल फैकल्टी ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज एंड हयूमैनिटिज़ से बीवॉक मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीवॉक पब्लिक सर्विसेज, एमवॉक जीओ- इन्फार्मेटिक्स, एमवॉक पब्लिक हेल्थ, डिप्लोमा फॉक आर्ट बंचारी, डिप्लोमा जर्मन भाषा, डिप्लोमा योग, डिप्लोमा जापानी भाषा, डिप्लोमा इंग्लिश भाषा, डिप्लोमा ग्राफ़िक्स एंड कम्युनिकेशन डिज़ाइन एवं पीजी डिप्लोमा क्रिमिनल फॉरेंसिक तथा स्किल फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर से बीवॉक एग्रीकल्चर और एमवॉक एग्रीकल्चर में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं| सभी कोर्सेज इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर चलाए जा रहे हैं| Post navigation आवाजें उठ रहीं, निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार…… क्यों मौन है मेयर और विधायक ! साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930 : निशांत कुमार यादव, डीसी गुरुग्राम