झुग्गी झोपड़ी में चल रहा था व्यापार भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के माजरा चुंगी के पास स्थित हरि नगर कालोनी की ढाणी में गुप्तचर विभाग की सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार सुबह लगभग सात बजे छापामारी कर एक क्विंटल छह किलोग्राम नकली देशी घी बरामद किया है। सीआइडी इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह को सूचना मिली थी कि झुग्गी-झोपड़ियों में नकली घी बनाने का कारोबार चलाया जा रहा है। उन्होंने इसकी पुख्ता जानकारी हासिल करने के बाद सीएम फ्लाइंग को सूचित किया। इस पर सीएम दस्ता टीम इंचार्ज संतेंद्र यादव ने अपनी टीम लेकर झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंच गए। सूचना के अनुसार यहां रह रहे लोग नकली घी बनाने का कार्य करते हैं। इसको लेकर मंगलवार को पूरी टीम ने उक्त नगर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है। इन लोगों को कच्चा माल सप्लाई करने वाला सूत्रधार कोई और है। इस मामले को लेकर इस नगर के आसपास रह रहे कुछ लोगों ने पुलिस को अपने बयान भी दर्ज करवाए हैं। स्वास्थ्य विभाग से फूड सेफ्टी डा. दीपक चौधरी व उनकी टीम ने घी के आठ सैंपल लिए। एक क्विंटल छह किलों घी को भी अपने कब्जे में लिया। जिसे टेस्टिंग के लिए विभाग द्वारा भेजा जागा। घर-घर जाकर भी यह लोगों बेच रहे थे घी: उक्त लोग देशी घी बताकर घर-घर जाकर बेच रहे थे। उपस्थित लोगों का कहना था कि इस मामले में चाहे कोई कितना भी बड़ा सूत्रधार हो निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह कोई और व्यक्ति किसी की जिदगी से खिलवाड़ न कर सके। आइसक्रीम फैक्ट्री में भी की छापेमारी: मंगलवार को ही इसी फ्लाइंग टीम द्वारा कनीना के वार्ड नंबर तीन में स्थित अमन एंटरप्राइजेज आइसक्रीम फैक्ट्री में भी छापेमारी की जो बिना लाइसेंस चल रही थी। इसका संचालक श्रीभगवान है। सीएम फ्लाइंग द्वारा बारीकी से छानबीन की गई और वहां पर भी चार सैम्पल लिये गए। इस मौके पर वहां पर लगे बिजली विभाग के जेई राजेंद्र कुमार द्वारा फैक्ट्री का लोड भी चैक किया। इसका मीटर केवल सात केवी लोड तक मान्य था और चेक करने पर उस फैक्ट्री का 18.28 केवी लोड पाया। इसको लेकर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। इस मौके पर सीएम उड़नदस्ते की टीम के साथ-साथ गुप्तचर विभाग से सब इंस्पेक्टर लीलाराम यादव, एएसआई कर्मपाल, एचसी सुनील कुमार व नरेंद्र, महिला एचसी बीना सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित रही। पुलिस ने मामले को लेकर मौके से पुख्ता सबूत भी हासिल किए हैं। साथ ही पुलिस ने पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम नीतू गुजरात निवासी बताया। जबकि उसके सहित उनके परिवार के 12 लोगों के आधार कार्ड लोहारू (भिवानी) के बने हुए बरामद किए हैं। आरोपित ने बताया कि उन्होंने ये आधार कार्ड कनीना से बनवाए थे। इनकी फोटो कापी भी ली है। पुलिस की एक टीम कनीना में आधारकार्ड बनाने वाले के यहां छापा मारने पहुंच गई है। Post navigation गुरु पूर्णिमा पर श्री गौड़ ब्राह्मण सभा में हवन, गुरुओं को किया जाएगा सम्मानित खनन विभाग नारनौल ने बजरी का अवैध खननकारियों पर शिकंजा कसा