हांसी I मनमोहन शर्मा आज तपो भूमि गांव बास में भगवान परशुराम जी भगवान विश्वकर्मा जी मन्दिर धर्मशाला निर्माणाधीन की भक्तों ने मिलकर नींव रखी गई है भगवान विष्णु के छठे अवतार थे भगवान परशुराम जी भूमि पूजन किया गया आचार्य कृष्ण शास्त्री शुक्ल जी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नारियल रखकर पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण करते हुए हवन यज्ञ शुरू किया मन्दिर धर्मशाला की नीव रखी अब बास गांव में सामूहिक भाईचारा ने मिलकर एक भव्य भगवान परशुराम जी भगवान विश्वकर्मा जी धर्मशाला मन्दिर बनाया जाएगा और सर्व समाज की आस्था का प्रतीक है भगवान सभी समाज के होते हैं और बास के नागरिकों ने इस तपो भूमि पर एक भव्य मंदिर धर्मशाला पार्क बनाने का निर्णय लिया I जिससे समाज के सभी भक्तों में उत्साह खुशी देखने को मिली ग्रामीणो ने बताया कि हमारी भगवान परशुराम जी भगवान विश्वकर्मा जी को लेकर काफी आस्था है अपने आस पास कोई समारोह आयोजित करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने यह जमीन पर धर्मशाला मन्दिर बनाने का निर्णय लिया और लम्बे समय से मन्दिर धर्मशाला बनाने की इच्छा थी जो अब जाकर भूमि पूजन करके पूरी हुई है बास गांव शुरू से ही तपो भूमि रहा है पहले भी साधू संतो की चेतन समाधियां है । बाबा बांका बाबा मातू नाथ बाबा जोधानाथ बाबा गुरू गंगा राम बाबा पेटला सभी साधू सन्यासी की पूजे जाने वाली चेतन समाधियां है सभी समाज के लोगो की पूजनीय आस्था है प्राचीन महन्देशवर महादेव शिव शम्भू स्वयं विराजमान हैं शिव मंदिर काफी प्राचीन काल से है और मां मनसा देवी मंदिर प्राचीन हनुमान मंदिर है अब गांव वालों ने मिलकर एक भव्य भगवान परशुराम जी भगवान विश्वकर्मा जी धर्मशाला मन्दिर निर्माणाधीन है जिसका भूमि पूजन किया गया है । आचार्य कृष्ण शास्त्री शुक्ल संसार मास्टर हरिओम भारद्वाज ललित शर्मा नरेन्द्र जांगड़ा सत्यनारायण फोजी अंकित भारद्वाज बाबा चांद तेलूराम जांगड़ा सत्यनारायण शर्मा मोहन पंडित शिवचरण सरपंच महाबीर शास्त्री हनुमान भारद्वाज सियाराम भारद्वाज राजेश जांगड़ा हेमंत शर्मा धिरैन्द्र वत्स सूरजभान लीलू शर्मा धर्मबीर भारद्वाज आदि मौजूद रहे Post navigation राजहठ और टकराव का नहीं, वार्तालाप और समाधान का रास्ता अपनाए सरकार – दीपेंद्र हुड्डा बास पीएचसी हास्पीटल वह मिनी बैंक में घुसा बारिश का पानी