हांसी । मनमोहन शर्मा

गांव बास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओर मिनी बैंक में बारिश का पानी घुस गया है और प्रशासन के पास गांव बास के बारिश के पानी निकासी का कोई प्रबन्ध नहीं है ।

बास के पीएचसी हॉस्पिटल वाली गली तो बनी लेकिन प्रशासन ने बाबा बांका मन्दिर से जल घर के साथ होते हुए खरबला रोड से लेकर खरबला पर स्थित ड्रेन तक नाला खोदकर पानी निकासी नहीं हो सकी दूसरी ओर बास खुर्द बडाला रोड पर स्थित तालाब से पानी निकलने की पाईप लाईन दबाकर बडाला ड्रेन में छोड़कर पानी निकासी हों सकती है ।

देशर तालाब से मोटर चलाकर बास से पुट्टी रोड पर स्थित ड्रेन में पानी निकासी चौथी नया तालाब से मोटर चलाकर करतार मैमोरियल स्कूल वाली सड़क से पाईप लाईन दबाकर पानी निकासी , मैहनद से पेटवाड रोड पर स्थित ड्रेन में पानी निकासी प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले बास की सभी गलियों का पानी निकासी के लिए टेंडर प्रक्रिया लगाई लेकिन ठेकेदार नहीं आए ठेकेदार ने कम बजट में काम नहीं किया ।

बाबा बांका मन्दिर से जल घर के साथ खरबला रोड पर स्थित ड्रेन तक ओर आगे बास खुर्द बडाला रोड पर स्थित तालाब से बडाला ड्रेन के नाले खुदाई कार्य व पाईप लाईन दबाकर पानी निकासी का काम शुरू करवाया जाए नहीं तो बास गांव में पानी से अनेकों बीमारी पैदा हो सकती है मलेरिया डेंगू जैसी महामारी आ सकती है बास गांव बारिश के पानी से डूबने की कगार पर है ग्रामीणों में काफी रोष है गांव बास के बारिश के पानी की निकासी नहीं करवाई गई तो ग्रामीण आंदोलन या रोड जाम करने पर मजबूर होंगे पहले भी युवा वर्ग ओर ग्रामीण मिलकर प्रशासन अधिकारी डीसी प्रियंका सोनी ओर एसडीएम विकास यादव तहसीलदार को काफी ज्ञापन दे चुके है लेकिन अभी तक बारिश के पानी निकलने की प्रक्रिया प्रशासन अधिकारी द्वारा शुरू नहीं हुई

error: Content is protected !!