सीडी इंटरनेशनल स्कूल व राव गंगाबिशन फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन.
वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी से तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
 सीडी इंटरनेशनल स्कूल व राव गंगाबिशन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें प्रथम पौधारोपण करने का कार्यक्रम रहा । यह पौधारोपण कार्यक्रम सीडी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-71 के सभी ड्राइवरों व कंडक्टरों द्वारा पांच-पांच पौधे लगाकर किया गया, इस तरह कुल108 पौधे लगाए गए हैं। पौधे लगाने का शुभारंभ राकेश यादव ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा व राजेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सोहना रोड गुरुग्राम ने अपने कर कमलों द्वारा किया ।

सी डी ग्रुप के डायरेक्टर यशपाल यादव ने बच्चों  व उपस्थित स्टाफ को बताया कि वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है तथा तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है। जो कि हमारे शरीर व मस्तिष्क के लिए बहुत ही घातक है । हमारा मस्तिष्क व हमारा शरीर बिना ऑक्सीजन की पूर्ण सप्लाई के पूरी तरह कार्य नहीं करता है । इसलिए आजकल मानसिक बीमारियां अधिक देखने को मिलती है  और ऑक्सीजन की कमी से शरीर में भी तरह-तरह की बीमारियां लग जाती है ।

ग्रुप चेयरमैन रेखा यादव ने बताया कि मनुष्य अपने मृत्यु उपरांत भी अपने शरीर को जलाने के लिए एक दो पौधों का प्रयोग कर लेते हैं  तथा जिन लोगों को साँस संबंधित बीमारी है उनके लिए स्वच्छ पर्यावरण बहुत ही जरूरी है । जो पौधे लगाकर स्वच्छ किया जा सकता है।  राजेश कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बच्चों ,ड्राइवरों व कंडक्टरों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए नसीहत दी कि ट्रैफिक नियमों का पालन दृढ़ता पूर्वक करना चाहिए तथा साइबर क्राइम के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया । राकेश यादव ने आश्वासन दिया कि इस तरह के कार्यक्रम को पूरे सहयोग से करते रहेंगे । वह स्वयं भी पौधे लगाएंगे , लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे । सभी उपस्थित बच्चे व अभिभावक व स्टाफ ने ऐसे महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!