– नगर निगम गुरूग्राम की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 124 प्रतिष्ठानों के किए चालान
– कार्रवाई के दौरान लगभग 210 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक किया गया जब्त

गुरूग्राम, 5 जुलाई। सरकार द्वारा जारी सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध संबंधी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम गंभीरता से कार्य कर रहा है। इसके तहत नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा 7 अलग-अलग टीमों का गठन करके प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी कड़ी में मंगलवार को निगम टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 124 प्रतिष्ठानों के चालान किए गए तथा लगभग 210 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इन 124 प्रतिष्ठानों पर 85 हजार रूपए के चालान किए गए हैं। इनमें जोन-1 क्षेत्र में 17500 रूपए के 35 चालान, जोन-2 क्षेत्र में 15 हजार रूपए के 30 चालान, जोन-3 क्षेत्र में 24500 रूपए के 23 चालान तथा जोन-4 क्षेत्र में 28 हजार रूपए के 36 चालान शामिल हैं। नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार के दिशा-निर्देश में सभी टीमें कार्य कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न मार्केट क्षेत्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने की दिशा मेंं निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा के निर्देश पर 7 मार्केट क्षेत्रों को चिन्हित करके मार्केट वाईज टीमों का गठन करके कार्रवाई की जा रही है। ये टीमें प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए ना केवल प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के चालान कर रही हैं, बल्कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त भी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!