-अग्रोहा धाम से शुरू हुई यह यात्रा पूरे हरियाणा में कर रही है भ्रमण गुरुग्राम। अग्र-विभूति स्मारक (अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल) से प्रारंभ हुई कुलदेवी महालक्ष्मी जी की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को गुरुग्राम पहुंची। इस दौरान गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, अखिल भारतीय युवा सम्मेलन के प्रदेश सचिव एवं भाजपा अर्जुन मंडल के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता समेत अनेक अग्र समाज के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा के साथ अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय धर्माचार्य नर्मदा शंकर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जन-जन को आशीर्वाद देने के साथ विश्व शांति, सुख और समृद्धि के लिए कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा की शुरुआत एक सार्थक प्रयास है। अग्र समाज ने सदा जन-जन के सुखी होने के साथ उनके हर सुख-दुख में साथ निभाया है और आज भी यह परम्परा चली आ रही है। महाराजा अग्रसेन के संदेशों को अग्रवाल समाज आज भी लकीर का फकीर मानकर काम करता है। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि अपने इतिहास को मजबूत करते हुए हमें जीवन पर्यन्त महाराजा अग्रसेन के विचारों, उनके क्रियाकलापों को आगे बढ़ाना है। पीढ़ी दर पीढ़ी उनको पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि अग्रोहा में निर्माणाधीन आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी जी के मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए कम से कम एक ईंट देने का आह्वान इस यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। यात्रा के माध्यम से अग्रोहा धाम से दूर-दराज क्षेत्रों में बैठे समाज के लोगों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ उन्होंने इस पवित्र कार्य से जोडऩा है। उन्होंने पूरा विश्वास है कि पूरा अग्र समाज इस काम में अपना सहयोग देगा। इस यात्रा का सुंदरदास अग्रवाल, मदन गोपाल सिंगला, सीएम विंडो सदस्य अमित गोयल, राजीव मित्तल, राम शर्मा, हरीश वर्मा, मनोज गर्ग, मनीष जैन, हेमन्त गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अमित गुप्ता, युधिष्ठिर कौशिक, अजय जैन, विकास गुप्ता, आशुतोष शर्मा, माधव शर्मा, उपकार चोपड़ा, तुषार, ईश्वर चंद मित्तल, आलोक तिवारी, अभय गुप्ता, कपिल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, हरीश, एसपी गर्ग, मुकट वशिष्ठ के अलावा महिलाओं में अंजू गुप्ता, पिंकी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, प्रियांशी, हिमांशी, रजनी, शोभा, सुषमा शर्मा, अनु शर्मा, कमलेश, रामप्यारी, ज्योति, संतोष कुमारी, भारती, लाजवंती, सुमित्रा देवी, कांता, अनिता, पूनम, शशि रानी, साहनी, वैशाली आदि ने यात्रा में महालक्ष्मी जी के दर्शन किए। Post navigation सरकार जन-भावनाओं का संज्ञान ले, प्रभावित लोगों से बात कर माँगो का समाधान करे – दीपेन्द्र हुड्डा विधायक सुधीर सिंगला ने की भगवान जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत