हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश हिसार, 30 जून। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से विभिन्न सेक्टरों में सडक़, सिवरेज, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वीरवार को सेक्टर 14 में उन्होंने सेक्टरवासियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर अति शीघ्र निदान करने की हिदायत दी। इस अवसर पर सेक्टर वासियो ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कृष्ण एरन, नरेश सिंगल, सुरेश गोयल धूप वाला, गोपाल मित्तल, दीनदयाल गोरखपुरिया, रोशन गोयल, विकास जैन, योगेश मित्तल, एलडीओ सुनील, योगेश टेलरिंग, राकेश मित्तल, मनीष बंसल, आशीष गोयल, निपुण, दिनेश स्वाहड़वा, अशोक आममपुरिया, दीपू महिपाल आदि उपस्थित थे। Post navigation आदर्श सीए वही होता है, जो देश के काम आए और उसकी उन्नति में अग्रणी रहे : डॉ कमल गुप्ता महाराष्ट्र : कोई अघाड़ी, कोई पिछाड़ी……… राजनिति संभावनाओं का खेल